एयरपोर्ट पर अब 'जैेकेट' से खुद को कवर करते हुए स्पॉट हुईं Janhvi Kapoor, लोगों को आई 'तकिये' की याद
मंगलवार सुबह जान्हवी कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां वो कैरेमल मैन स्लेट वेस्ट पैंट में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट टॉप और शू के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
लेकिन फैंस को उनका जैकेट से खुद को कवर करना कुछ समझ नहीं आया.
एयरपोर्ट पर पूरे समय जान्हवी व्हाइट जैकेट से खुद को कवर करती नजर आईं.
ऐसे में यूजर्स को उनके पिछले एयरपोर्ट लुक की याद आ गई.
दरअसल कुछ समय पहले जान्हवी कपूर को एयरपोर्ट पर तकिया लिए स्पॉट किया गया था. जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल किया गया था.
अब जान्हवी के इस लुक की भी खासी चर्चाए हैं. जहां उन्होंने खुद को पूरे समय व्हाइट जैकेट से कवर किया हुआ है.
इसपर एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट कर तकिये का महत्व बताया. उसने लिखा, 'किसी भी लड़की के लिए पिलो किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि बार-बार तकिया बदलने से चेहरे पर पिंपल्स हो सकते हैं'
वहीं एक यूजर ने इसे जान्हवी की पब्लिसिटी स्टंट बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -