Janhvi Kapoor Bag Cost: सिंपल से आउटफिट पर जाह्नवी कपूर ने कैरी किया लाखों का बैग, डिजाइनर ब्राइडल लहंगे जितनी हैं इस पर्स की कीमत..
यूं तो जाह्नवी कपूर का यह सिंपल सा लुक दर्शकों को खूब भा रहा है. लेकिन इस सिंपल से लुक की कीमत यकीनन आपको चौका डालेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजाह्नवी कपूर ने एयरपोर्ट पर हाथ में जो बैग कैरी किया हुआ है, इस बैग की कीमत में आप एक डिजाइनर लहंगा खरीद सकते हैं.
इस गोयार्ड बैलचा से लेपित कैनवास बैग की कीमत एक लाख 52 हजार के आस पास है.
सिंपल से लुक में भी जाह्नवी कपूर का यह लग्जीरियस टच उनके लैविश लाइफस्टाइल की एक झलक दिखाता है.
एंकल लेंथ ड्रेस के साथ व्हाइट श्रग कैरी किए हुए जाह्नवी कपूर ने अपने कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा है.
एक्ट्रेस के इस एयरपोर्ट लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है. कैमरा में मुस्कुराते हुए एक्ट्रेस ने क्यूट फोटोज भी क्लिक करवाई हैं.
जाह्नवी कपूर कई लग्जीरियस ब्रैंड की ब्रांड एंबेसडर हैं ऐसे में उनका स्टाइलिश लाइफस्टाइल मेंटेन करना लाज़मी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -