एक्सप्लोरर
मां श्रीदेवी के साथ बिताए पलों को याद कर इमोशनल हुईं जान्हवी कपूर, बोलीं - ‘बेवकूफ थी, जो उनसे भागती थी’
Janhvi Kapoor: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर पॉपुलर यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. हाल में वो एक कॉन्क्लेव में शामिल हुई. जहां एक बार फिर वो अपनी मां को याद करके भावुक होती दिखीं.
![Janhvi Kapoor: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर पॉपुलर यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. हाल में वो एक कॉन्क्लेव में शामिल हुई. जहां एक बार फिर वो अपनी मां को याद करके भावुक होती दिखीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/2e3b2f0cc1c13cdf86eea0f925e84eb31702653032008276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी कपूर ने फिर मां श्रीदेवी को किया याद
1/9
![जाहन्वी कपूर बहुत कम वक्त में अपनी एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड पर छा गई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अब जूनियर एनटीआर के साथ अपना साउथ डेब्यू भी करने जा रही हैं. हाल ही में वो एक कॉन्क्लेव में शामिल हुईं. जहां एक बार फिर जाह्नवी अपनी मां को याद कर भावुक होती नजर आई. जानिए उन्होंने क्या कहा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/fd3b37b6c1345124b4de04a2061bb616d8b71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाहन्वी कपूर बहुत कम वक्त में अपनी एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड पर छा गई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अब जूनियर एनटीआर के साथ अपना साउथ डेब्यू भी करने जा रही हैं. हाल ही में वो एक कॉन्क्लेव में शामिल हुईं. जहां एक बार फिर जाह्नवी अपनी मां को याद कर भावुक होती नजर आई. जानिए उन्होंने क्या कहा...
2/9
![इसी इवेंट के दौरान जान्हवी कपूर ने अपनी दिवंगत मां और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रही श्रीदेवी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि श्रीदेवी उनकी प्रेरणा हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/b21d8390d2a84405d0d320b76e1d511c551b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी इवेंट के दौरान जान्हवी कपूर ने अपनी दिवंगत मां और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रही श्रीदेवी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि श्रीदेवी उनकी प्रेरणा हैं.
3/9
![जान्हवी ने कहा, ''वो जिस लेवल पर काम करती थी, मुझे नहीं लगता कोई उनको कोई कॉम्पटीट कर सकता है..और मेरा तो कोई चांस ही नहीं है. आज की पीढ़ी में भी अभिनेत्रियों की तुलना उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन से की जाती है. इसलिए मैं और मेरी बहन शुरूआत में बहुत स्ट्रेस में रहते थे, और बहुत घबरा जाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/517eb8ac07531ccee6c3de1fa7b64b19667d9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जान्हवी ने कहा, ''वो जिस लेवल पर काम करती थी, मुझे नहीं लगता कोई उनको कोई कॉम्पटीट कर सकता है..और मेरा तो कोई चांस ही नहीं है. आज की पीढ़ी में भी अभिनेत्रियों की तुलना उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन से की जाती है. इसलिए मैं और मेरी बहन शुरूआत में बहुत स्ट्रेस में रहते थे, और बहुत घबरा जाते थे.
4/9
![जाह्नवी कपूर ने बताया कि, मैं इस बोझ से दब जाती थी, लेकिन फिर मुझे समझ आने लगा कि मेरी तुलना मम्मा (श्रीदेवी) से की जा रही है, तो यही बेंचमार्क है. मुझे लगता है कि इसी ने मुझे प्रेरित करना शुरू किया.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/aa5a5afb2c79d81e17677cf25c1c0bfd0fb72.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी कपूर ने बताया कि, मैं इस बोझ से दब जाती थी, लेकिन फिर मुझे समझ आने लगा कि मेरी तुलना मम्मा (श्रीदेवी) से की जा रही है, तो यही बेंचमार्क है. मुझे लगता है कि इसी ने मुझे प्रेरित करना शुरू किया.”
5/9
![जाह्नवी ने ये भी खुलास किया कि, मां ने पहली फिल्म से पहले मुझसे सिर्फ इतना ही कहा था कि मेरी पहली फिल्म और एक्टिंग की तुलना उनकी पहली फिल्म से नहीं की जाएगी बल्कि उसकी तुलना उनकी आखिरी फिल्म से की जाएगी और ऐसा प्रेशर तो मैं मेरे दुश्मन के लिए भी नहीं चाहूंगी..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/ac678111a7e29f78d8d0b499dd81cdcdd8cd6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी ने ये भी खुलास किया कि, मां ने पहली फिल्म से पहले मुझसे सिर्फ इतना ही कहा था कि मेरी पहली फिल्म और एक्टिंग की तुलना उनकी पहली फिल्म से नहीं की जाएगी बल्कि उसकी तुलना उनकी आखिरी फिल्म से की जाएगी और ऐसा प्रेशर तो मैं मेरे दुश्मन के लिए भी नहीं चाहूंगी.."
6/9
![वहीं अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए जान्हवी ने कहा कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/a298f30a363f8770209b6d1c65600901837e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए जान्हवी ने कहा कि, "जब मैंने अपनी पहली फिल्म के लिए काम करना शुरू किया, तो मैं इतनी सचेत थी कि मैं उनसे पूरी तरह से अलग हो जाना चाहती थी. क्योंकि लोग वैसे भी सोचते थे कि मुझे मेरी पहली फिल्म इसलिए मिली क्योंकि मैं श्रीदेवी कपूर की बेटी हूं..”
7/9
![एक्ट्रेस ने कहा कि, “ उस वक्त मैं एक अलग दुनिया में चली गई थी और मैंने फैसला ले लिया था कि मैं अपनी मां से कोई मदद नहीं लूंगी. मैं अपनी मां की एक्टिंग से बिल्कुल अलग एक्टिंग करूंगी. इसलिए मैं उन्हें सेट पर ना आने के लिए भी कहा करती थी.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/cc993c88d7a44c1edfd57d0c3867a1bd34d65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने कहा कि, “ उस वक्त मैं एक अलग दुनिया में चली गई थी और मैंने फैसला ले लिया था कि मैं अपनी मां से कोई मदद नहीं लूंगी. मैं अपनी मां की एक्टिंग से बिल्कुल अलग एक्टिंग करूंगी. इसलिए मैं उन्हें सेट पर ना आने के लिए भी कहा करती थी.”
8/9
![जाह्नवी ने आगे बताया कि, “मैं उस समय बेवकूफ थी. मैं हूं उनकी बेटी और इस सच्चाई से मैं भाग नहीं सकती. अब जब वो यहां नहीं है तो ये मेरे लिए सबसे बड़ा अफसोस है..''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/e69563fed941bbd6f861cec01331fbaa03f24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी ने आगे बताया कि, “मैं उस समय बेवकूफ थी. मैं हूं उनकी बेटी और इस सच्चाई से मैं भाग नहीं सकती. अब जब वो यहां नहीं है तो ये मेरे लिए सबसे बड़ा अफसोस है..''
9/9
![वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर बहुत जल्द मिस्टर एंड मिसेज माही और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन एंटरटेनर ‘देवरा पार्ट 1’ में नजर आएंगी, जो 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/3459293a1fc8f9616b936de0629509536ff41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर बहुत जल्द मिस्टर एंड मिसेज माही और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन एंटरटेनर ‘देवरा पार्ट 1’ में नजर आएंगी, जो 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Published at : 15 Dec 2023 08:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion