एक्सप्लोरर
अनंत-राधिका की शादी में लहंगे के साथ असली सोने से बना ब्लाउज पहन खूब चमकीं जाह्नवी कपूर, फैंस बोलें - ‘करोड़ों का होगा’
Janhvi Kapoor Pics: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बेहद खूबसूरत लुक में नजर आई थी. जिसकी तस्वीरें अब काफी चर्चा में बनी हुई है. जानिए क्या है उनके इस लुक में खास....
![Janhvi Kapoor Pics: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बेहद खूबसूरत लुक में नजर आई थी. जिसकी तस्वीरें अब काफी चर्चा में बनी हुई है. जानिए क्या है उनके इस लुक में खास....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/7276dcb2583105843008883e27e8a32b1720951270655276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी कपूर अनंत अंबनी की दुल्हन राधिका मर्चेंट की बहुत अच्छी दोस्त हैं. यही वजह है कि वो कपल के प्री वेडिंग से लेकर शुभ आशीर्वाद सेरेमनी तक में उनके साथ नजर आई. हर दिन एक्ट्रेस को बेहद खूबसूरत लुक में देखा गया. जिसमें ये एक्ट्रेस का ये लहंगा और ब्लाउज काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल इसे असली सोने से तैयार किया गया है.
1/7
![दरअसल जाह्नवी कपूर ने अपने इस लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो गोल्डन कलर का शिमरी लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/740914d0a35cc56fb890b02b9ac817c968e5d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल जाह्नवी कपूर ने अपने इस लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो गोल्डन कलर का शिमरी लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं.
2/7
![इस लुक में जाह्नवी कपूर बला की खूबसूरत लग रही हैं. हर कोई एक्ट्रेस की अदाओं और नजाकत का दीवाना बन गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/af6b641363164db42cb921562f239bea9c9e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लुक में जाह्नवी कपूर बला की खूबसूरत लग रही हैं. हर कोई एक्ट्रेस की अदाओं और नजाकत का दीवाना बन गया है.
3/7
![वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि जाह्नवी का ये लहंगा बहुत ही एक्सपेंसिव है. क्योंकि एक्ट्रेस ने इसे असली सोने से बना ब्लाउज पहना के साथ कैरी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/66da67e9126f6a02eb2e2c1028aaa956ccb56.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि जाह्नवी का ये लहंगा बहुत ही एक्सपेंसिव है. क्योंकि एक्ट्रेस ने इसे असली सोने से बना ब्लाउज पहना के साथ कैरी किया है.
4/7
![दरअसल जाह्नवी कपूर का ये डीपनेक ब्लाउज सोने की टेंपल ज्वैलरी से बना है. जिसको श्री परमानी ज्वैलर्स ने कस्टमाइज किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/fdb9587f223eaca27b4359cdf6bb59ead8e9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल जाह्नवी कपूर का ये डीपनेक ब्लाउज सोने की टेंपल ज्वैलरी से बना है. जिसको श्री परमानी ज्वैलर्स ने कस्टमाइज किया.
5/7
![जाह्नवी कपूर ने अपना ये लुक सोने और डायमंड के नेकलेस औऱ कानों में भारी-भारी झुमके पहनकर पूरा किया है. वहीं अब यूजर्स एक्ट्रेस की इस ड्रेस की कीमत का अंदाजा लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये ड्रेस कम से कम 1 करोड़ की होगी..' दूसरे ने लिखा, 'करोड़ों रुपए का आउटफिट है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/92103a67221d9637b7cf003e9f49df5f01272.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी कपूर ने अपना ये लुक सोने और डायमंड के नेकलेस औऱ कानों में भारी-भारी झुमके पहनकर पूरा किया है. वहीं अब यूजर्स एक्ट्रेस की इस ड्रेस की कीमत का अंदाजा लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये ड्रेस कम से कम 1 करोड़ की होगी..' दूसरे ने लिखा, 'करोड़ों रुपए का आउटफिट है.'
6/7
![वहीं जाह्नवी कपूर की ये माथे की बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की इस स्माइल पर भी दिल हार बैठे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/e9e65780273619cc49d78d2843095fc4ab4da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जाह्नवी कपूर की ये माथे की बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की इस स्माइल पर भी दिल हार बैठे हैं.
7/7
![वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज’ माही में देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/97227a28a34a413c9fd0c063c69ba898ebace.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज’ माही में देखा गया था.
Published at : 14 Jul 2024 03:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)