ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहन Janhvi Kapoor ने किया काला जादू, गजब अंदाज में वरुण धवन ने की तारीफ
जान्हवी कंप्लीट ब्लैक आउटफिट में बहुत सेक्सी लग रही हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ऑफ शोल्डर गाउन में इतनी खूबसूरत हैं कि फैंस ने उन्हें इंडियन किम कार्दाशियन का खिताब दे दिया है.
जान्हवी की अदाएं इस लुक को और भी कातिलाना बना रही हैं, विंटेज लुक के लिए एक्ट्रेस को जमकर तारीफें मिल रही हैं, एक फैन ने लिखा, भारतीय किम कार्दशियन.. दूसरे फैन ने लिखा, आपका स्टाइल बहुत कूल है (फायर इमोजी)..
ग्रेजिया यंग फैशन अवॉर्ड्स 2022 (Grazia Young Fashion Awards 2022) में शामिल हुई जान्हवी ने अपने स्टनिंग लुक से कहर बरपा दिया था.
जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, (स्पाइडर वेब, ब्लैक हार्ट और इमोजीस)। इन फोटोज पर वरुण धवन ने मजेदार कमेंट किया और लिखा, एडम्स परिवार.. जिस पर जान्हवी ने जवाब दिया, @वरुणवन क्या आप मुझे डरावना कह रहे हैं, वरुण ने शायद उनके लुक की तुलना मोर्टिसिया एडम्स के किरदार से की थी.
कुछ दिन पहले जान्हवी ने मर्मेड स्टाइल में ये फोटोज शेयर की थीं, एक्ट्रेस को इस लुक के लिए भी खूब वाहवाही मिली थी.
न्यूड मेकअप में जान्हवी की खूबसूरती खिल-खिली नजर आ रही थीं, सोशल मीडिया पर जान्हवी के फैशन सेंस को लोग सराहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -