राम चरण की 'गेम चेंजर' से कंगना की 'इमरजेंसी' तक, जनवरी 2025 में बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही हैं ये 7 फिल्में
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस मूवी का भी हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज भी काफी समय से लटकी हुई थी. फाइनली ये फिल्म 17 जिनवरी क 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस पॉलिटिकल ड्रामा को कंगना ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने इसमें देश की पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल भी प्ले किया है. ये फिल्म देश में लगे आपातकाल पर सेट की गई है.
राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में राम चरण ने डबल रोल प्ले किया है.
सोनू सूद के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म फतेह को लेकर भी फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. फिल् में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीस भी लीड रोल में नजर आएंगीं. वहीं फिल्म में नसीरुद्दीन शानह, विडय राज और शिव ज्योति राजपूत सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फतेह 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मैडॉक् फिल्म्स और जियो स्टूडियो की एक्शन थ्रिलर स्काई फोर्स में अक्षय कुमार, निमरत कौर और सारा इली खान ने अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म एक बार फिर पाकिस्तान और भारत के हवाई हमले पर बेस्ट है. ये मूवी 24 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
शाहिद कपूर की देवा भी साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस मूवी में शाहिद एक शातिर पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में पूजा हेगेडे भी अहम भूमिला में दिखेंगी. ये मूवी भी जनवरी में रिलीज हो रही है.
यूके की हिंदी फिल्म संतोष को संध्या सूरी ने निर्देशित किया है और इसमें शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवार ने दमदार एक्टिंग की है. ये मूवी ऑस्कर 2025 के लिए भी शॉर्टलिस्ट हुई है. वहीं अब ये फिल्म भारत में रिलीज हो रही है. बता दें कि संतोष 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -