Jaspal Bhatti Birth Anniversary: 'फ्लॉप शो' से इस कॉमेडियन ने शुरू किया था करियर, फिर ऐसे बना कॉमेडी का सरताज, पहचाना क्या?
3 मार्च 1955 को अमृतसर में जसपाल भट्टी का जन्म हुआ था. जसपाल भट्टी 90 के दशक के पॉपुलर कॉमेडियन हैं जिन्हें साफ-सुथरी कॉमेडियन के तौर पर जाना जाता है और उनकी कॉमेडी टाइमिंग के सभी दीवाने थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजसपाल भट्टी ने अपनी पत्नी सविता भट्टी के साथ मिलकर 'फ्लॉप शो' की शुरुआत की थी जो टीवी पर आता था. इसमें जसपाल और सविता दोनों मुख्य रोल में थे और लोगों को खूब हंसाते थे. ये शो काफी हिट हुआ था और इसी के लिए लोगों ने इन्हें हमेशा याद रखा.
जसपाल भट्टी ने साल 1985 में सविता भट्टी से शादी की थी और उनसे उन्हें दो बच्चे हैं. जसपाल की वाइफ ने उनका करियर बनाने में उनका पूरा सहयोग किया और वो खुद भी कॉमेडियन रही हैं. सोशल मीडिया पर वो कई यादगार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
90 के दशक में काम की तलाश में अमृतसर से आए सुनील ग्रोवर को कॉमेडी की दुनिया में जसपाल भट्टी ही लाए थे. सुनील को आज 'गुत्थी' और 'डॉ मशहूर गुलाटी' जैसे कैरेक्टर के लिए लोग जानते हैं. जसपाल भट्टी के 'फुल टेंशन' से ही सुनील ग्रोवर ने डेब्यू किया था.
जसपाल भट्टी का 'फ्लॉप शो' हिट हुआ था और इसके बाद उन्होंने फुल टशन, थैंक्यू जीजाजी और प्रोफेसर मनी प्लांट जैसे शोज किए. जसपाल भट्टी ने कई सारी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
इसके अलावा जसपाल भट्टी ने एक, शक्ति, कुछ मीठा हो जाए, फना, आ अब लौट चलें, कोई मेरे दिल में है, कारतूस, जानम समझा करो, खौफ, हमारा दिल आपके पास है और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में काम किया है.
25 अक्टूबर 2012 को जसपाल भट्टी दुनिया को अलविदा कह गए थे. उनके चाहने वालों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी लेकिन जब तक वो रहे उन्होंने लोगों को सर्फ हंसाया. उनकी कॉमेडी टाइमिंग और शोज के लिए वो हमेशा याद रखे जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -