Jawan ने बॉक्स ऑफिस से किया Gadar 2 और OMG 2 का सफाया, ड्रीम गर्ल 2 भी बोरिया-बिस्तर बांधने की तैयारी में, जानें तीनों फिल्मों का कितना बुरा हाल
शाहरुख खान स्टारर लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर जवान बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है फिल्म को रिलीज हुए दो दिन ही हुए हैं और इसने घरेलू बाजार में 100 करोड़ सेज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया है. वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख खान की फिल्म जवान जिस तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है उसके चलते बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से जमी बैठी गदर 2 और ओएमजी 2 जैसी फिल्मों की हालत खराब हो गई है. यूं कहिए कि जवान ने आते ही सनी और अक्षय की फिल्मों का सफाया कर दिया है.
जवान की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 53.23 करोड़ रुपये रही और तीसरे दिन फिल्म के 72 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद है. जिसके बाद जवान की तीन दिनों की कुल कमाई 200.23 करोड़ रुपये हो जाएगी.
सनी देओल की फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तबसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही थी. इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है हालांकि शाहरुख की जवान के रिलीज होने के बाद से गदर 2 की कमाई पर काफी असर पड़ा है. रिलीज के 29वें दिन यानी पांचवें शुक्रवार को तो गदर 2 की कमाई लाखों में सिमट गई थी और इसने महज 88 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.
रिलीज के 30वें दिन पांचवें शुक्रवार को गदर 2 का कलेक्शन 1.20 करोड़ है. इसके बाद गदर 2 की कुल कमाई अब 512.08 करोड़ रुपये हो गई है.
शाहरुख की जवान ने अक्षय की ओएमजी 2 का बॉक्स ऑफिस पर सफाया कर दिया है. जवान की रिलीज के दिन गुरुवार, 7 सितंबर को ओएमजी 2 ने महज 20 लाख रुपयों का कलेक्शन किया था.
जवान के एक्शन-थ्रिलर के आगे ड्रीम गर्ल की पूजा की अदाएं भी फेल हो गई हैं. यूं कहिए कि जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 को भी बोरिया-बिस्तर बांधने के लिए मजबूर कर दिया है.
कमाई की बात करें तो आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज के 15वें दिन यानी शुक्रवार को 93 लाख का कलेक्शन किया था. वहीं 16वें दिन शनिवार को फिल्म 1.15 करोड़ कमा सकती है जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 97.74 करोड़ रुपये हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -