एक्सप्लोरर
दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही Shah Rukh Khan की 'जवान', रिलीज के 4 दिनों में तोड़ डाले ये रिकॉर्ड
Jawan Breaks Records: शाहरुख की जवान का हर तरफ जोर चल रहा है. आंधी की तरह ये फिल्म थिएटर्स में आई और तूफान की तरह डटी हुई है. बॉक्स ऑफिस पर अब तक ये फिल्म कईं रिकॉर्ड्स ब्रेक कर चुकी है.
![Jawan Breaks Records: शाहरुख की जवान का हर तरफ जोर चल रहा है. आंधी की तरह ये फिल्म थिएटर्स में आई और तूफान की तरह डटी हुई है. बॉक्स ऑफिस पर अब तक ये फिल्म कईं रिकॉर्ड्स ब्रेक कर चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/e2eb88d37b8bbcf9135891fd7fd52d5a1694405379316711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान की जवान ने तोड़ दिए ये 4 रिकॉर्ड
1/8
![शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. पहले रविवार को शाहरुख की फिल्म देखने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/6adb8581def4d6d25885400f5b4cfee114286.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. पहले रविवार को शाहरुख की फिल्म देखने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई है.
2/8
![देश भर में शाहरुख की जवान को प्यार मिल रहा है. पूर्व से पश्चिम, उत्तर से लेकर दक्षिण तक शाहरुख की फिल्म नोट छाप रही है. ऐसे में एक के बाद एक जवान ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/42f4a150a3f888ac4de276ae59cba903546f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश भर में शाहरुख की जवान को प्यार मिल रहा है. पूर्व से पश्चिम, उत्तर से लेकर दक्षिण तक शाहरुख की फिल्म नोट छाप रही है. ऐसे में एक के बाद एक जवान ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
3/8
![महज तीन दिन के अंदर मोटे बजट से बनी शाहरुख की फिल्म ने अपनी लागत को पार कर डाला. यहीं से अंदाजा लगाइए कि बॉक्स ऑफिस पर तो कलेक्शन की बाढ़ आ गई होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/df099172d38371d7de79e1e33316e81f41589.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महज तीन दिन के अंदर मोटे बजट से बनी शाहरुख की फिल्म ने अपनी लागत को पार कर डाला. यहीं से अंदाजा लगाइए कि बॉक्स ऑफिस पर तो कलेक्शन की बाढ़ आ गई होगी.
4/8
![300 करोड़ के बजट से बनी जवान ने तीसरे दिन ही अपनी लागत बटोर ली थी. दुनिया भर में फिल्म 470 करोड़ की कमाई कर चुकी है. पहले तीन दिनों में जवान ने (Worldwide Collection) 384.69 करोड़ रुपए लुपेट लिए थे. 137.19 करोड़ तो सिर्फ विदेशों से ही कलेक्ट हुए थे. भारत में ग्रॉस कलेक्शन रहा था 247.50 करोड़ रुपए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/cf0321ece4efbee40b2278699488f9a9f097f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
300 करोड़ के बजट से बनी जवान ने तीसरे दिन ही अपनी लागत बटोर ली थी. दुनिया भर में फिल्म 470 करोड़ की कमाई कर चुकी है. पहले तीन दिनों में जवान ने (Worldwide Collection) 384.69 करोड़ रुपए लुपेट लिए थे. 137.19 करोड़ तो सिर्फ विदेशों से ही कलेक्ट हुए थे. भारत में ग्रॉस कलेक्शन रहा था 247.50 करोड़ रुपए.
5/8
![इसी के साथ ही जवान ने पहला रिकॉर्ड ये तोड़ा है कि शाहरुख की फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, ये वो फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपए लपेट डाले थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/2cbd841c8a6bc7aca3747e7303bb4c6c0dcde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ ही जवान ने पहला रिकॉर्ड ये तोड़ा है कि शाहरुख की फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, ये वो फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपए लपेट डाले थे.
6/8
![दूसरा रिकॉर्ड-फर्स्ट 3 डेज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है जवान. इससे पहले पठान के नाम ये रिकॉर्ड था. माने शाहरुख ने अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ डाला पहले तीन दिनों में जवान ने कमाए-206 करोड़, वहीं पठान ने कमाए थे-166.5 करोड़ रुपए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/d19b3614a5210a6b0924a212d47e45e27aeba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरा रिकॉर्ड-फर्स्ट 3 डेज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है जवान. इससे पहले पठान के नाम ये रिकॉर्ड था. माने शाहरुख ने अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ डाला पहले तीन दिनों में जवान ने कमाए-206 करोड़, वहीं पठान ने कमाए थे-166.5 करोड़ रुपए.
7/8
![तीसरा रिकॉर्ड- शाहरुख की जवान साउथ में पहले तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880038a37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरा रिकॉर्ड- शाहरुख की जवान साउथ में पहले तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
8/8
![चौथा रिकॉर्ड- वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी शाहरुख की जवान ने सबको पीछे छोड़ दिया है. तीन दिनों में फिल्म ने 375 करोड़ रुपए कमा डाले. बताते चलें, Jawan वर्ल्ड वाइड चार दिनों में 470 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/fb468120d101de7301a0654470d5395cd125f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चौथा रिकॉर्ड- वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी शाहरुख की जवान ने सबको पीछे छोड़ दिया है. तीन दिनों में फिल्म ने 375 करोड़ रुपए कमा डाले. बताते चलें, Jawan वर्ल्ड वाइड चार दिनों में 470 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
Published at : 11 Sep 2023 10:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)