Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jawan Dialogues: 'मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं..' ये हैं शाहरुख खान की फिल्म Jawan के टॉप 10 डायलॉग्स, जिन्हें सुनकर तालियों से गूंज उठे थिएटर्स
'जवान' के ब्लॉकबस्टर और शानदार डायलॉग्स सिनेमाघरों में गूंज रहे हैं. बता दें कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म के दमदार डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं. फिल्म जवान के डायलॉग्स इतने दमदार हैं कि इन्हें सुनते ही दर्शक सीटियां और तालियां बजाने लगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब मैं विलेन बनता हूं ना तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता- इस डायलॉग पर सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजी.
“चाहिये तो आलिया भट्ट पर उमर में थोड़ी छोटी है” जवान का ये डायलॉग भी काफी पसंद किया गया.
“मैं हूं भारत का नागरिक. बार-बार नए लोगों को वोट देता हूं लेकिन कुछ नहीं बदलता है.” 'जवान' के इस डायलॉग पर खूब तालियां बजीं.
“राठौर, विक्रम राठौड़...नाम तो सुना होगा!” शाहरुख खान के इस डायलॉग पर फैंस मर मिटे.
जेल में आदमी तेरे हैं पर ये जेल मेरी औरतों का है. जवान का ये डायलॉग भी सीटी मार रहा.
“हम जवान हैं. अपनी जान हज़ार बार दांव पर लगा सकते हैं लेकिन सिर्फ देश के लिए.” जवान के इस डायलॉग को सुनते ही सिनेमाघर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे.
“मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं…मां का किया वादा हूं, हां अधूरा इक इरादा हूं.” जवान के इस डायलॉग ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए.
“मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं...ये खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं.” जवान का ये डायलॉग भी ब्लॉकबस्टर रहा.
“पांच घंटे चलने वाली मच्छर कुंडल के लिए कितने सवाल करते हो...लेकिन पांच साल तक अपनी सरकार पूछते वक्त एक सवाल नहीं करते, कुछ नहीं पूछते.” जवान का ये डायलॉग सुन सिनेमाघरों में दर्शक झूम उठे.
सारा काम और कोई खुशी नहीं, सुंदर को एक सुस्त लड़का बना देगी.जवान के इस डायलॉग पर भी खूब सीटी बजी.
वहीं जवान की कमाई की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनीं हुई है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने रिलीज के 16 दिनों में ही 532.93 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर रह गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -