Jawan Box Office Collection Worldwide: दुनिया भर में शाहरुख खान की Jawan का बज रहा डंका, 19 दिन में 1000 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें वर्ल्डवाइड कलेक्शन
7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजवान को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं और ये अब बॉलीवुड की सबसे तेज स्पीड से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.
हालांकि जवान की कमाई में घरेलू बाजार में तीसरे मंडे भारी गिरावट दर्ज की गई और इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 5.30 करोड़ रुपयों की कमाई की. इसके बाद फिल्म के 19 दिनों का कुल कलेक्शन अब 566.08 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म अब 600 करोड़ के आंकड़े को छूने के करीब पहुंच गई है.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भले ही जवान की कमाई स्लो हो गई है लेकिन ग्लोबली ये फिल्म गदर मचाए हुए है. रिलीज के 19 दिनों में जवान ने 1004.92 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है.
ग्लोबली 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब जवान शाहरुख खान की ही ब्लॉक बस्टर फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 1055 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि फिल्म इस हफ्ते ये माइल स्टोन भी पार कर लेगी.
ग्लोबली शाहरुख खान की फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए अब उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 और एसएस राजामौली की आरआरआर के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को ब्रेक कर देगी.
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 का वर्ल्डलाइड लाइफटाइम कलेक्शन 1215 करोड़ रुपये है और आरआरआर का 1230 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -