एक्सप्लोरर
Shah Rukh Khan Love Story: जब गौरी से शादी की बात पर उनके भाई ने तानी थी शाहरुख खान पर बंदूक, बेहद दिलचस्प है किस्सा
बॉलीवुड ‘बादशाह’ शाहरुख खान इस वक्त अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच हम आपके लिए उनकी और गौरी की लव स्टोरी का एक बेहद फनी किस्सा लेकर आए हैं. जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
![बॉलीवुड ‘बादशाह’ शाहरुख खान इस वक्त अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच हम आपके लिए उनकी और गौरी की लव स्टोरी का एक बेहद फनी किस्सा लेकर आए हैं. जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/1a1437418bbab3d0b157741d48ecec4d1688121413593276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काफी दिलचस्प है शाहरुख खान औऱ गौरी की लव स्टोरी
1/7
![शाहरुख खान का नाम उन एक्टर्स में शामिल है. जिन्होंने फिल्मी बैकग्राउंड से ना होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. शाहरुख ने अपने करियर में अभी तक स्टारडम का जो दौर देखा है वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. चलिए अब हम आपको एक्टर के लाइफ का वो किस्सा बताते हैं जब गौरी खान के भाई ने उनपर बंदूक तान दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/18e2999891374a475d0687ca9f989d8369ef2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान का नाम उन एक्टर्स में शामिल है. जिन्होंने फिल्मी बैकग्राउंड से ना होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. शाहरुख ने अपने करियर में अभी तक स्टारडम का जो दौर देखा है वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. चलिए अब हम आपको एक्टर के लाइफ का वो किस्सा बताते हैं जब गौरी खान के भाई ने उनपर बंदूक तान दी थी.
2/7
![इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि शाहरुख खान ने मुस्लिम परिवार से होकर भी एक हिंदू लड़की गौरी से शादी की है. गौरी पर शाहरुख पहली मुलाकात में ही फिदा हो गए थे औऱ उन्हें पत्नी बनाने का फैसला कर लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56608a7a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि शाहरुख खान ने मुस्लिम परिवार से होकर भी एक हिंदू लड़की गौरी से शादी की है. गौरी पर शाहरुख पहली मुलाकात में ही फिदा हो गए थे औऱ उन्हें पत्नी बनाने का फैसला कर लिया था.
3/7
![लेकिन शाहरुख के लिए शादी का ये रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं था. शाहरुख और गौरी की शादी में कई अड़चने आईं. इतना ही नहीं एक्टर को गौरी की फैमिली से बगावत तक करनी पड़ी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/032b2cc936860b03048302d991c3498f2a22c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन शाहरुख के लिए शादी का ये रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं था. शाहरुख और गौरी की शादी में कई अड़चने आईं. इतना ही नहीं एक्टर को गौरी की फैमिली से बगावत तक करनी पड़ी थी.
4/7
![वहीं जब शाहरुख ने गौरी के भाई को उनकी शादी के लिए मनाने की कोशिश की तो तैश में आकर एक्टर के साले ने उनपर बंदूक तान दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी की फैमिली को शाहरुख खान की एक्टिंग लाइन पसंद नहीं थी. इसलिए वो दोनों की शादी के खिलाफ थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bc71fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जब शाहरुख ने गौरी के भाई को उनकी शादी के लिए मनाने की कोशिश की तो तैश में आकर एक्टर के साले ने उनपर बंदूक तान दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी की फैमिली को शाहरुख खान की एक्टिंग लाइन पसंद नहीं थी. इसलिए वो दोनों की शादी के खिलाफ थे.
5/7
![लेकिन कहते हैं ना जोड़ियां तो भगवान बनाता है. बस फिर क्या था शाहरुख खान ने हिम्मत नहीं हारी और एक दिन गौरी की फैमिली को दोनों के प्यार के आगे झुकना ही पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef318f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन कहते हैं ना जोड़ियां तो भगवान बनाता है. बस फिर क्या था शाहरुख खान ने हिम्मत नहीं हारी और एक दिन गौरी की फैमिली को दोनों के प्यार के आगे झुकना ही पड़ा.
6/7
![इसके बाद बॉलीवुड के इस पावर कपल ने सबसे पहले कोर्ट मैरिज, फिर निकाह और तीसरी बार हिंदू रीति रिवाजों से शादी की. बता दें कि आज दोनों तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और इब्राहिम खान के पेरेंट्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800177ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद बॉलीवुड के इस पावर कपल ने सबसे पहले कोर्ट मैरिज, फिर निकाह और तीसरी बार हिंदू रीति रिवाजों से शादी की. बता दें कि आज दोनों तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और इब्राहिम खान के पेरेंट्स हैं.
7/7
![वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख बहुत जल्द फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15feea6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख बहुत जल्द फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
Published at : 30 Jun 2023 05:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)