Jawan Star Cast Fees: ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने वसूली 100 करोड़ की फीस, जानिए नयनतारा और विजय सेतुपति के हाथ लगे कितने करोड़?
![Jawan Star Cast Fees: ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने वसूली 100 करोड़ की फीस, जानिए नयनतारा और विजय सेतुपति के हाथ लगे कितने करोड़? Jawan Star Cast Fees: ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने वसूली 100 करोड़ की फीस, जानिए नयनतारा और विजय सेतुपति के हाथ लगे कितने करोड़?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd92484f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
Shah Rukh Khan: सबसे पहले बात करते हैं इंडस्ट्री के किंग खान की. ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने 100 करोड़ रुपए की भारीभरकम फीस ली है. इसके अलाव खबरें ये भी है कि एक्टर को फिल्म में होने वाले प्रोफिट का 60 परसेंट हिस्सा भी मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Jawan Star Cast Fees: ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने वसूली 100 करोड़ की फीस, जानिए नयनतारा और विजय सेतुपति के हाथ लगे कितने करोड़? Jawan Star Cast Fees: ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने वसूली 100 करोड़ की फीस, जानिए नयनतारा और विजय सेतुपति के हाथ लगे कितने करोड़?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800d74ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
Deepika Padukone: शाहरुख खान की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में हैं. कुछ देर के रोल के लिए दीपिका ने 15 से 30 करोड़ के बीच की फीस ली है.
![Jawan Star Cast Fees: ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने वसूली 100 करोड़ की फीस, जानिए नयनतारा और विजय सेतुपति के हाथ लगे कितने करोड़? Jawan Star Cast Fees: ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने वसूली 100 करोड़ की फीस, जानिए नयनतारा और विजय सेतुपति के हाथ लगे कितने करोड़?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/032b2cc936860b03048302d991c3498f66f81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
Sunil Grover: कॉमेडी के बाद अब एक्टिंग में अपना हुनर दिखाने वाले सुनील ग्रोवर ने फिल्म ‘जवान’ के लिए 75 लाख की फीस चार्ज की है.
Vijay Sethupathi: जवान फिल्म में विजय सेतुपति का नेगेटिव किरदार है. एक्टर इस फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपए की फीस चार्ज कर रहे हैं.
Nayanthara: फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने वाली नयनतारा का लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस रोल के लिए नयनतारा ने 11 करोड़ की फीस ली है.
Priyamani: शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने वाली एक्ट्रेस प्रियामणी अब फिल्म में एक दमदार रोल करेंगी. जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ की फीस ली है.
Sanya Malhotra: जवान फिल्म में शाहरुख खान के साथ सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देगी. फिल्म के एक्ट्रेस ने 1 से 2 करोड़ की फीस ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -