Year Ender 2023: इस साल बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर उड़ाया गर्दा, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है ‘टाइगर 3’ का नाम
पठान - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की ‘पठान’ का है. इस फिल्म से एक्टर ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इसलिए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही ये साल की वो पहली फिल्म थी. जिसने 600 करोड़ रु. की कमाई का आंकड़ा पार किया था. बता दें कि Sacnilk के अनुसार फिल्म ने तमिल, तेलुगू और मलयालम में मिलाकर 650.90 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
गदर 2 - सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा था. फिल्म में तारा सिंह और सकीना ने एक बार फिर अपनी केमिस्ट्री से सभी का दिल जीत लिया था. बात करें कलेक्शन की तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 620.5 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
जेलर - साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk के अनुसार ‘जेलर’ ने भले ही 408.5 करोड़ कमाए थे. लेकिन दुनियाभर में इसने 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
जवान – एक्टर शाहरुख खान की ‘जवान’ भी इसी साल रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करते हुए इंडिया में 640.25 का कलेक्शन किया. ग्रॉस कलेक्शन में फिल्म ने 760 करोड़ कमाए थे. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 1 हजार करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
एनिमल - कुछ दिन पहले ही थिएटर्स में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ भी हर दिन कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ 11 दिनों में ही ग्रॉस कलेक्शन में 530.35 करोड़ कमा लिए है. इसके साथ ही फिल्म ने दुनियाभर में 737.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया.
टाइगर 3 - वहीं बात करें सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस शुरुआत शानदार की थी. लेकिन धीरे-धीरे इसके कलेक्शन घटता गया. आलम ये है कि फिल्म ने अभी तक 282.61 करोड़, ग्रॉस कलेक्शन में 339.2 और दुनियाभर में फिल्म अभी तक 463.2 करोड़ की कमाई कर पाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -