एक्सप्लोरर
Sanya Malhotra House: मुंबई में 14 करोड़ के लग्जरी अपार्टमेंट में रहती हैं ‘जवान’ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, देखिए इनसाइड तस्वीरें
Sanya Malhotra Home: ‘जवान’ में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली सान्या मल्होत्रा मुंबई के एक लग्जरी घर में रहती हैं. आज हम आपको एक्ट्रेस के इस खूबसूरत आशियाने की झलक दिखाने वाले हैं.
![Sanya Malhotra Home: ‘जवान’ में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली सान्या मल्होत्रा मुंबई के एक लग्जरी घर में रहती हैं. आज हम आपको एक्ट्रेस के इस खूबसूरत आशियाने की झलक दिखाने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/bf1a5bef238e4cb505f41239bc768df81694449528030276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सान्या मल्होत्रा होम इनसाइड तस्वीरें
1/6
![सान्या मल्होत्रा ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस की लीग में एक अहम जगह हासिल कर ली है. हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की बंपर हिट जवान में भी सान्या मल्होत्रा अहम किरदार में दिखाई दी हैं. अपने एक्शन पैक्ड किरदार को सान्या ने इस कदर शिद्दत से निभाया है कि एक्टिंग पर उनकी महारत दिखने लगी है. आज आपको दंगल, बधाई हो, पगलैट और शकुंतला देवी जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली सान्या मल्होत्रा का घर दिखाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/3e21be647d7597f2cc94a8bec90da69a787aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सान्या मल्होत्रा ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस की लीग में एक अहम जगह हासिल कर ली है. हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की बंपर हिट जवान में भी सान्या मल्होत्रा अहम किरदार में दिखाई दी हैं. अपने एक्शन पैक्ड किरदार को सान्या ने इस कदर शिद्दत से निभाया है कि एक्टिंग पर उनकी महारत दिखने लगी है. आज आपको दंगल, बधाई हो, पगलैट और शकुंतला देवी जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली सान्या मल्होत्रा का घर दिखाते हैं.
2/6
![दरअसल सान्या मल्होत्रा ने पिछली दिवाली अपना ड्रीम होम खरीदा था. करीब साढ़े चौदह करोड़ रुपये की कीमत वाले इस घर की खास बात ये है कि ये ऋतिक रौशन जैसे सेलिब्रिटिज का नेबरहुड है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/b314b663c9a08850354669aa0c78a567bc96e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल सान्या मल्होत्रा ने पिछली दिवाली अपना ड्रीम होम खरीदा था. करीब साढ़े चौदह करोड़ रुपये की कीमत वाले इस घर की खास बात ये है कि ये ऋतिक रौशन जैसे सेलिब्रिटिज का नेबरहुड है.
3/6
![मुंबई के पॉश इलाके जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर मौजूद इस अपार्टमेंट को सान्या ने बेहद ही खूबसूरती से सजाया है. जिसकी तस्वीरें अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/0b0ff6b6d8b950042241383b29f6c6b3c2a21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई के पॉश इलाके जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर मौजूद इस अपार्टमेंट को सान्या ने बेहद ही खूबसूरती से सजाया है. जिसकी तस्वीरें अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
4/6
![सान्या के घर में फर्श पर आपको वुडन वर्क और दीवारों पर व्हाइट पेंट किया हुआ नजर आएगा. साथ ही घर में एक मिरर वॉल भी है. जहां एक्ट्रेस अक्सर फोटोशूट करवाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/f6532b24619e58ae689879df8ceb0a426c57f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सान्या के घर में फर्श पर आपको वुडन वर्क और दीवारों पर व्हाइट पेंट किया हुआ नजर आएगा. साथ ही घर में एक मिरर वॉल भी है. जहां एक्ट्रेस अक्सर फोटोशूट करवाती हैं.
5/6
![सान्या के घर की बालकनी भी काफी बड़ी है. जहां पर एक्ट्रेस ने एक झूले के साथ-साथ की तरह पौधे भी लगाए हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/a728eefc4e29343051da7fe30c83ed7595e24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सान्या के घर की बालकनी भी काफी बड़ी है. जहां पर एक्ट्रेस ने एक झूले के साथ-साथ की तरह पौधे भी लगाए हुए हैं.
6/6
![आपको बता दें कि सान्या इस आलीशान घर से पहले एक वन बीएचके अपार्टमेंट में रहती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/958c7cb07885c81c13e1d40e814c9b9b99102.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि सान्या इस आलीशान घर से पहले एक वन बीएचके अपार्टमेंट में रहती थीं.
Published at : 11 Sep 2023 10:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)