Jaya Bachchan ने नातिन को दी शादी से पहले मां बनने की एडवाइस, ये अभिनेत्रियां भी कर चुकी हैं ऐसा
दिग्गज अदाकारा जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को लेकर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने अपनी नातिन को रिलेशनशिप एडवाइस देते हुए कहा कि रिलेशन को लंबे समय तक चलाने के लिए फिजिकल अट्रैक्शन बहुत जरूरी है. उनके मुताबिक, अगर नव्या नवेली बिना शादी किए मां बनती हैं तो उन्हें इससे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी. यह बयान इस समय चर्चा में है. वहीं नव्या का तो पता नहीं लेकिन आपको बताते हैं उन बी टाउन अभिनेत्रियों के बारे में जो शादी से पहले मां बन चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) शादी से पहले ही क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बन गई थीं. बता दें कि फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता एक्स कपल की बेटी हैं.
एक्ट्रेस कल्की कोचलिन (Kalki Koechlin) अपने इजरायली बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ रह रही हैं. लिव इन में रहते हुए ही दोनों माता-पिता बने हैं. कपल की एक बेटी है.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने गुपचुप तरीके से अंगद बेदी से शादी रचाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा ने शादी से पहले अपनी प्रेग्नेंसी के कारण जल्दबाजी में यह फैसला लिया था. शादी के कुछ महीने बाद ही वो एक बेटी की मां बनी थीं.
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demitriades) भी बिना शादी के एक बच्चे की मां बन चुकी हैं. दोनों के बेटे का नाम अरिक है.
एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने भी जल्दबाजी में शादी रचाई थी. हालांकि उस समय ये बात किसी को समझ नहीं आई, लेकिन बाद में जल्द ही बच्चे के जन्म के बाद सभी को समझ आ गया कि वह शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं.
एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) भी बिना शादी के बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ के बच्चे की मां बन चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -