एक्सप्लोरर
अमिताभ-जया की शादी से खुश नहीं थे एक्ट्रेस के पिता, बिग बी के बाबूजी को मारा था ताना, कहा था- 'मेरा परिवार बर्बाद हो गया'
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही इसमें शामिल हुए थे.

अमितभा बच्चन और जया बच्चन इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं. दोनों ही स्टार्स के बिना बॉलीवुड अधूरा है. अमिताभ और जया अपनी पर्सनल और प्रोफेशन दोनों लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं. अमिताभ और जया ने साल 1973 में शादी की थी और तभी से अपने रिश्ते को बखूबी निभा रहे हैं.
1/7

लेकिन क्या आपको याद है कि अमिताभ और जया की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में शादी के बारे में डिस्क्राइब किया है. जया बच्चन के पिता ने हरिवंश राय बच्चन से कहा था- 'मेरा परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया है.'
2/7

ऑटोबायोग्राफी में लिखा- 'जया की फैमिली ने डिसाइड किया कि वो बीच हाउस में अपने फ्लैट में सेरेमनी नहीं रखेंगे और दोस्त के घर के टॉप फ्लोर पर करेंगे. ताकि ये अननोटिस हो सके. हमनें जगदीश राजन को टेलीग्राम भेजा कि अपनी फैमिली के साथ तुरंत आ जाओ और कारण नहीं बताया. तेजी ने मिसेज गांधी को टेलीफोन से इंवाइट किया. जैसा कि हम जानते थे कि वो खुद नहीं आ पाईं और विशेज भेजी और उनके आने से सीक्रेसी खत्म हो जाती.'
3/7

उन्होंने लिखा- 'जया बच्चन की फैमिली चाहती थी कि शादी बंगाली रीति-रिवाज से हो और हरिवंश राय बच्चन की फैमिली को इससे कोई दिक्कत नहीं थी. पहला स्टेज वर-पूजा थी. इसमें जया के पिता गिफ्ट के साथ मंगल (अमिताभ घर) आए और छोटी सेरेमनी की. इसी तरह मैंने भी ब्राइड के लिए भी बीच हाउस पर ऐसा किया. मैंने नोटिस किया कि जया के अलावा उनकी फैमिली में से किसी ने भी बहुत खुशी नहीं दिखाई.'
4/7

आगे लिखा, 'हल्दी जैसी रस्म शांत माहौल में की गई. शादी को प्राइवेट रखने के लिए घर में हुई डेकोरेशन को लेकर भी पड़ोसियों से झूठ बोलना पड़ा कि ये अमिताभ की अगली फिल्म की शूटिंग के लिए है.'
5/7

'वहीं बारात का स्वागत भी बहुत शांत तरीके से हुआ. जब वो मंडप पहुंचे तो जया को दुल्हन के रूप में देखा और वो शर्मा रही थीं. शादी के बाद पांच बारातियों ने खाना खाया और चले गए, सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही रुके.'
6/7

आगे उन्होंने लिखा, 'जो थोड़ा उम्मीद से परे था वो था कि हम जब निकल रहे थे तो मैंने मेरी बहू के पिता को गले लगाया और उन्हें बधाई दी कि उन्हें अमित जैसे दामाद मिल रहे हैं और उम्मीद कर रहा था कि वो जया के लिए भी ये ही बोलेंगे पर उन्होंने कहा- मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.'
7/7

बता दें कि जया और अमिताभ की शादी को 51 साल हो गए हैं. कपल के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं. बेटी का नाम है श्वेता और बेटे का नाम है अभिषेक बच्चन.
Published at : 24 Jul 2024 12:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion