Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
50 Years Of Jaya Bachchan: फिल्म इंडस्ट्री में Jaya Bachchan ने पूरे किए 50 साल, Abhishek Bachchan ने खूबसूरत तस्वीरों में दिखाई मां की जर्नी
'अभिमान', 'गुड्डी', 'मिली', 'शोले' और कई हिट फिल्मों में दमदार भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने हाल ही में हिंदी सिनेमा में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा सा नोट लिखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां और एक्ट्रेस जया बच्चन की फिल्मों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने जया के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. (तस्वीर सौजन्य- @ बच्चन/इंस्टाग्राम)
'बिग बुल' अभिनेता ने लिखा, मैं उनका बेटा होने के लिए बहुत आभारी हूं, और फिल्म उद्योग में उन्हें पूरे 50 साल देखना गर्व का क्षण है. सिनेमा के 50 साल मुबारक हो मां, आई लव यू. (तस्वीर सौजन्य- @ बच्चन/इंस्टाग्राम)
बता दें कि जया बच्चन को 1992 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया है. वो 45 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1971 की फिल्म 'गुड्डी' से की, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के साथ काम किया गया था. (तस्वीर सौजन्य- @ बच्चन/इंस्टाग्राम)
जया बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1963 में सत्यजीत रे की फिल्म 'महानगर' से की थी. उन्होंने अभी तक 'फिजा', 'अभिमान', 'सिलसिला', 'उपहार', 'नौकर', 'बावर्ची' जैसी फिल्मों में काम किया है. (तस्वीर सौजन्य- @ बच्चन/इंस्टाग्राम)
एक अभिनेत्री होने के अलावा, जया बच्चन एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ भी हैं. इस बीच, अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया कि वो करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगी. (तस्वीर सौजन्य- @ बच्चन/इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -