Jaya Bachchan ने नातिन नव्या नवेली को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा- बिना शादी भी मां बन जाएं तो...
वेटरेन एक्ट्रेस जया बच्चन का कहना है कि किसी रिश्ते को लंबे समय तक चलने के लिए 'फिजिकल अट्रैक्शन ' बहुत जरूरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ पर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ बात करते हुए, जया ने यह भी कहा, 'हमारे टाइम में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके.' फिजिकल आस्पेक्ट को 'बहुत जरूरी' बताते हुए, जया ने कहा कि एक रिलेशनशिप 'लव, फ्रेश एयर और एडजेस्टमेंट' पर नहीं टिक सकता. वह यह भी कहती हैं कि उसे नव्या नवेली नंदा के 'बिना शादी के बच्चा' होने से कोई प्रॉब्लम नहीं है.
जया ने कहा, लोगों को मेरे ये कहने पर आपत्ति होगी लेकिन फिजिकल अट्रैक्शन और कम्पैटिबिलिटी भी बहुत जरूरी है, हमारे समय में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे लेकिन आज की जनरेशन करती है और क्यों नहीं? क्योंकि यह भी लॉन्ग लास्टिंग रिलेशनशिप के लिए जरूरी है.
जया आगे कहती हैं कि अगर फिजिकल रिलेशनशिप नहीं है तो रिश्ता बहुत लंबे समय तक चलने वाला नहीं है.
जया आगे कहती हैं, हम कभी नहीं कर सकते थे, हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन मेरे बाद भी यंग जनरेशन, श्वेता की जनरेशन, नव्या की एक अलग बॉलगेम है, लेकिन वे उस एक्सपीरियंस से गुजरने पर ग्लिट फील करेंगे और मुझे लगता है कि यह बहुत गलत है. यह ठीक है और फिर आप चालाकी से काम करते हैं. अगर आपके बीच फीजिकल रिलेशन थे और आपको लगता है कि फिर भी, मेरा रिश्ता नहीं चल पाया तो आप इसके बारे में नाइस हो सकते हैं.
जया यंग जनरेशन को एडवाइस देते हुए कहती हैं, मैं इसे बहुत क्लिनिकली देख रही हूं. चूंकि आज उस भावना की कमी है, रोमांस ... मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए.
जया कहती हैं कि आपके पास एक अच्छा दोस्त होना चाहिए, आपको डिसक्शन करनी चाहिए और कहना चाहिए.' शायद मैं आपके साथ एक बच्चा पैदा करना चाहती हूं क्योंकि मैं आपको पसंद करता हूं, मुझे लगता है कि आप अच्छे हैं, तो चलिए शादी करते हैं क्योंकि यही समाज का कहना है. मुझे कोई समस्या नहीं है अगर आप बिना शादी के भी बच्चा पैदा करती है, रियली मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -