‘वो मेरे साथ कभी रोमांटिक नहीं थे’…जब अमिताभ संग अपने रिश्ते पर खुलकर बोली थीं जया बच्चन
दरअसल सालों पहले जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ ने सिमी ग्रेवाल के शो पर पहुंची थी. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले थे. साथ ही अमिताभ बच्चन संग अपने रिश्ते को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शो में जब सिमी ग्रेवाल ने बिग बी से सवाल किया कि क्या वो खुद को रोमांटिक मानते हैं, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था कि 'नहीं.' वहीं एक्टर के साइड में बैठी जया ने हंसते हुए कहा, 'मेरे साथ नहीं.'
इसके बाद जब सिमी ने ये पूछा कि रोमांटिक होने का क्या मतलब है. तो जया कहती हैं कि आप अपने पार्टनर के लिए वाइन और फूल ला सकते हैं. तभी जया टोकते हुए बिग बी कहते हैं कि मैंने ऐसा कभी नहीं किया.'
वहीं बिग बी की इस बात पर जया ने जो कहा उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'हो सकता है कि अगर उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती, तो वो ऐसा करते, लेकिन मेरे साथ नहीं किया. '
इसी इंटरव्यू में सिमी ने जया बच्चन से ये भी पूछती हैं कि जब वो डेटिंग कर रहे थे तो क्या अमिताभ कभी रोमांटिक हुए थे. तो जया कहती हैं कि 'हमने शायद ही कभी बात की हो.वो मेरे साथ रोमांटिक नहीं हुए थे.'
बता दें कि ये वो ही दौर था जब अमिताभ बच्चन की एक्ट्रेस रेखा संग अफेयर की खबरें बॉलीवुड में सुर्खियां बटोर रही थी. हालांकि इनपर कभी कपल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आज भी ये जोड़ी बॉलीवुड में सक्रिय हैं. जया बच्चन को आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. वहीं बिग बी ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -