जब Jaya Bachchan ने अपनी बहू की तारीफ के बांधे थे पुल, ऐश्वर्या राय की आंखों से छलक आए थे आंसू
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 16 सालों का लंबा वक्त बीत चुका है. इस समय में ऐश और अभिषेक एक-दूसरे के बहुत करीब तो आए ही साथ ही ऐश पूरी फैमिली के लिए बेटी की तरह बन गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐश्वर्या अपनी सास से भी बहुत प्यारा रिश्ता शेयर करती हैं.
एक बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में खुद जया ने बहू ऐश की तारीफ की थी. उन्होंने ऐश को सबसे प्यारी लड़की बताया था.
जिसके बाद दर्शक दीर्घा में बैठीं ऐश इतना खुश हुईं कि उनकी आंखों से आंसू आ गए थे.
जया ने कहा था, 'ऐश सबसे प्यारी लड़की हैं. वो मेरी दोस्त है. अगर मुझे उसकी कोई बात पसंद नहीं आती तो मैं उसके मुंह पर बता देती हूं. मैं उसकी पीठ पीछे राजनीति नहीं करती. अगर वो मुझसे असहमत होती हैं, तो वो अपनी बात बताती हैं. अंतर केवल इतना है कि मैं थोड़ा ज्यादा ड्रामेटिक हो सकती हूं और उसे थोड़ा ज्यादा रिस्पेक्टिव होना होगा. मैं बूढ़ी हूं, आप जानते हैं. हमें घर पर बैठकर बकवास करने में बहुत मजा आता है. केवल हम दोनों. उसके पास ज्यादा समय नहीं है, लेकिन वो जो भी करती है, हम उसे एंजॉय करते हैं, मेरा उससे बहुत अच्छा रिश्ता है.'
जया ने आगे कहा था, 'वो बहुत प्यारी हैं मैं उससे प्यार करती हूं. मैंने हमेशा उससे प्यार किया है. जब भी हम सब एक साथ होते हैं तो मैंने कभी उसे खुद को परेशान करते नहीं देखा. मुझे उनका ये गुण काफी पसंद है. वो शांत हैं सबकुछ सुनती हैं और सबकुछ समझती हैं और एक और खूबसूरत बात ये है कि वो परिवर में बहुत अच्छी तरह से फिट हो गई हैं. वो जानती हैं कि हमारे सबसे अच्छे दोस्त कौन हैं.'
बता दें, जया से मुंह से ये तारीफें सुनकर ऐश्वर्या की आंखों में आंसू आ गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -