एक्सप्लोरर
Jaya bachchan की शादी के खिलाफ थे उनके पिता, Amitabh Bachchan के सामने रख दी थी ये शर्त!
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे लविंग और डीसेंट जोड़ियों की लिस्ट में गिना जाता है.
![बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे लविंग और डीसेंट जोड़ियों की लिस्ट में गिना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/252373dacd099215074663e5ae4c4bfc1691070644820357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जया बच्चन के पिता उनकी शादी से सहमत नहीं थे
1/8
![दोनों की शादी को 50 साल हो चुके हैं लेकिन इनके बीच में प्यार और सम्मान आज भी वैसा का वैसा ही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/70d3745c1784ca082c6bedbf75897f825dc14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों की शादी को 50 साल हो चुके हैं लेकिन इनके बीच में प्यार और सम्मान आज भी वैसा का वैसा ही है.
2/8
![जया बच्चन के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी कोई आम जिदंगी जिए. जैसे पढ़ लिखकर शादी करना. वो चाहते थे उनकी बेटी जिंदगी में कुछ अच्छा करे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/29c9c5fd9a0673de8077f5674aed7b29b6018.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जया बच्चन के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी कोई आम जिदंगी जिए. जैसे पढ़ लिखकर शादी करना. वो चाहते थे उनकी बेटी जिंदगी में कुछ अच्छा करे.
3/8
![इसलिए जब अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के पिता से उनकी और एक्ट्रेस की शादी की बात की तो वो ज्यादा खुश नहीं हुए.इसका खुलासा खुद जया ने नव्या नवेली के पॉडकास्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/c7dd69dca7972a6414b8892d9d67004c7ced8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसलिए जब अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के पिता से उनकी और एक्ट्रेस की शादी की बात की तो वो ज्यादा खुश नहीं हुए.इसका खुलासा खुद जया ने नव्या नवेली के पॉडकास्ट
4/8
![नव्या के पॉडकास्ट में जया ने बताया कि 'हम लोग कलकत्ता में शूटिंग कर रहे थे. हमने प्लान किया था कि जब हमारी एक मूवी हिट हो जाएगी तो हम साथ में हॉलीडे पर चलेंगे. फिर हमारी ज़जीर हिट हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/f49e02118f82daabafe1499d38c08434f6a5f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नव्या के पॉडकास्ट में जया ने बताया कि 'हम लोग कलकत्ता में शूटिंग कर रहे थे. हमने प्लान किया था कि जब हमारी एक मूवी हिट हो जाएगी तो हम साथ में हॉलीडे पर चलेंगे. फिर हमारी ज़जीर हिट हुई.
5/8
!['तब तक हमने डिसाइड किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे. क्योंकि तब मैं शूटिंग में बिजी थी. एक दिन अमिताभ ने मुझसे कहा कि उनके पैंरेट्स का कहना है कि तुम जया के साथ हॉलीड पर नहीं जा सकते अगर तुम्हें जाना है तो उससे शादी कर लो.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/fcc550132e93519e2c13560e4b2b564b00262.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'तब तक हमने डिसाइड किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे. क्योंकि तब मैं शूटिंग में बिजी थी. एक दिन अमिताभ ने मुझसे कहा कि उनके पैंरेट्स का कहना है कि तुम जया के साथ हॉलीड पर नहीं जा सकते अगर तुम्हें जाना है तो उससे शादी कर लो.'
6/8
!['ये सुनकर मैंने उनसे कहा कि ठीक है अक्टूबर में तो वैसे भी शादी करने की सोच ही रहे थे तो जून में ही कर लेते हैं, लेकिन तुम्हें मेरे पैरेंट्स से बात करनी पड़ेगी'.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/5d8d1c537ba8e6cfaf4f6b4e249d82f8f5743.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'ये सुनकर मैंने उनसे कहा कि ठीक है अक्टूबर में तो वैसे भी शादी करने की सोच ही रहे थे तो जून में ही कर लेते हैं, लेकिन तुम्हें मेरे पैरेंट्स से बात करनी पड़ेगी'.
7/8
![आगे एक्ट्रेस ने बताया 'जब अमिताभ ने मेरे पिता से हमारी शादी को लेकर बात की तो खुश नहीं थे.वो नहीं चाहते थे मैं शादी करूं.मेरे पिता कहते थे कि मैं तुम्हें दुनिया में इसलिए नहीं लाया हूं कि बस पढ़ो लिखो और शादी कर लो. मैं चाहता हूं कि तुम कुछ अच्छा करो'.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/4d67c8ef3879d377d02c6e20a4b9bf8ca19f9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आगे एक्ट्रेस ने बताया 'जब अमिताभ ने मेरे पिता से हमारी शादी को लेकर बात की तो खुश नहीं थे.वो नहीं चाहते थे मैं शादी करूं.मेरे पिता कहते थे कि मैं तुम्हें दुनिया में इसलिए नहीं लाया हूं कि बस पढ़ो लिखो और शादी कर लो. मैं चाहता हूं कि तुम कुछ अच्छा करो'.
8/8
!['हालांकि बाद में मेरे पिता मान गए और हमारी शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए थे'. एक्ट्रेस के पिता ने साफ कह दिया था कि शादी में बहुत कम लोग शामिल होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/b36717f822fa978c851b81cedc69ff88e65a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'हालांकि बाद में मेरे पिता मान गए और हमारी शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए थे'. एक्ट्रेस के पिता ने साफ कह दिया था कि शादी में बहुत कम लोग शामिल होंगे.
Published at : 03 Aug 2023 07:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)