Jaya bachchan की शादी के खिलाफ थे उनके पिता, Amitabh Bachchan के सामने रख दी थी ये शर्त!
दोनों की शादी को 50 साल हो चुके हैं लेकिन इनके बीच में प्यार और सम्मान आज भी वैसा का वैसा ही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजया बच्चन के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी कोई आम जिदंगी जिए. जैसे पढ़ लिखकर शादी करना. वो चाहते थे उनकी बेटी जिंदगी में कुछ अच्छा करे.
इसलिए जब अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के पिता से उनकी और एक्ट्रेस की शादी की बात की तो वो ज्यादा खुश नहीं हुए.इसका खुलासा खुद जया ने नव्या नवेली के पॉडकास्ट
नव्या के पॉडकास्ट में जया ने बताया कि 'हम लोग कलकत्ता में शूटिंग कर रहे थे. हमने प्लान किया था कि जब हमारी एक मूवी हिट हो जाएगी तो हम साथ में हॉलीडे पर चलेंगे. फिर हमारी ज़जीर हिट हुई.
'तब तक हमने डिसाइड किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे. क्योंकि तब मैं शूटिंग में बिजी थी. एक दिन अमिताभ ने मुझसे कहा कि उनके पैंरेट्स का कहना है कि तुम जया के साथ हॉलीड पर नहीं जा सकते अगर तुम्हें जाना है तो उससे शादी कर लो.'
'ये सुनकर मैंने उनसे कहा कि ठीक है अक्टूबर में तो वैसे भी शादी करने की सोच ही रहे थे तो जून में ही कर लेते हैं, लेकिन तुम्हें मेरे पैरेंट्स से बात करनी पड़ेगी'.
आगे एक्ट्रेस ने बताया 'जब अमिताभ ने मेरे पिता से हमारी शादी को लेकर बात की तो खुश नहीं थे.वो नहीं चाहते थे मैं शादी करूं.मेरे पिता कहते थे कि मैं तुम्हें दुनिया में इसलिए नहीं लाया हूं कि बस पढ़ो लिखो और शादी कर लो. मैं चाहता हूं कि तुम कुछ अच्छा करो'.
'हालांकि बाद में मेरे पिता मान गए और हमारी शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए थे'. एक्ट्रेस के पिता ने साफ कह दिया था कि शादी में बहुत कम लोग शामिल होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -