'दुनिया पहले ही बहुत जानती है, हमें बताने की जरूरत नहीं', आखिर क्यों नव्या नंदा के पोडकास्ट पर जया बच्चन ने कही ये बात ?
इस बात खुलासा खुद जया बच्चन ने हाल ही में किया है. दरअसल एक्ट्रेस अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा शो ‘What the hell Navya’ में पहुंची थी. जहां पर उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जब नव्या ने अपनी नानी से सोशल मीडिया को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की और सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह का भी खुलासा किया. .
जया बच्चन ने कहा कि, “हमारे बारे में पहले से ही दुनिया बहुत कुछ जानती हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर आकर हमें उन्हें और कुछ बताने की कोई जरूरत नहीं हैं.”
जया बच्चन ने अपना एक्टिंग करियर 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी बंगाली फिल्म 'महानगर' से की थी. लेकिन हिंदी सिनेमा में एक्ट्रेस को फिल्म ‘गुड्डी’ से पहचान मिली थी.
इसके बाद जया बच्चन ने ‘जवानी-दीवानी’, ‘पिया का घर’, ‘परिचय’, ‘कोशिश’, ‘शोर’, ‘अनामिका’, ‘फागुन’, ‘जंजीर’ , ‘अभिमान’, 'फिजा', 'शोले', 'लगा चुनरी में दाग', 'कल हो न हो, 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'कभी खुशी कभी गम, जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया.
image वहीं आखिरी बार एक्ट्रेस को रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. जिसमें वो धनलक्ष्मी रंधावा के किरदार में नजर आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -