एक्सप्लोरर
10 रुपए में की पहली फिल्म...फिर एक्टिंग के दम पर बनीं हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, लेकिन शादीशुदा शख्स से प्यार कर डूबा लिया करियर
Guess Who: 70 से 80 के दशक में कई हसीनाओं ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाकर बॉलीवुड पर सालों तक राज किया. लेकिन आज हम उस हसीना की कहानी लेकर आए, जिन्होंने शादीशुदा शख्स से प्यार कर करियर डूबा लिया.
![Guess Who: 70 से 80 के दशक में कई हसीनाओं ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाकर बॉलीवुड पर सालों तक राज किया. लेकिन आज हम उस हसीना की कहानी लेकर आए, जिन्होंने शादीशुदा शख्स से प्यार कर करियर डूबा लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/aa9fbabc1ddd2c6bc5b7827011b10f591707823528156276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तस्वीर में नजर आ रही ये वो अभिनेत्री हैं. जिनकी एक्टिंग के साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने थे. एक्ट्रेस ने गुजरे जमाने में राजेश खन्ना से लेकर जितेंद्र जैसे सुपरस्टार के एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं इनका एक्टिंग का सफर सिर्फ 10 रुपए से शुरू हुआ था और फिर आगे चलकर ये हिंदी सिनेमा की हाइऐस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं. क्या अब आप इन्हें पहचान पाए हैं ?
1/7
![अगर अभी भी आप इस हसीना को नहीं पहचान पाए, तो दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए, क्योंकि हम आपको बता दें कि ये 70 से 80 के दशक की खूबसूरती एक्ट्रेस जया प्रदा हैं. जिनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. इन दिनों एक बार फिर एक्ट्रेस मुश्किलों में फंसी हुई है. जिनके खिलाफ हाल ही में सातवीं बार गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है. खैर यहां हम आपको एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर और लव लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/464f09b46648330a51aad3c0d230723c09b95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर अभी भी आप इस हसीना को नहीं पहचान पाए, तो दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए, क्योंकि हम आपको बता दें कि ये 70 से 80 के दशक की खूबसूरती एक्ट्रेस जया प्रदा हैं. जिनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. इन दिनों एक बार फिर एक्ट्रेस मुश्किलों में फंसी हुई है. जिनके खिलाफ हाल ही में सातवीं बार गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है. खैर यहां हम आपको एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर और लव लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.
2/7
![बहुत कम लोग जानते होंगे कि जया प्रदा एक्ट्रेस का असली नाम नहीं है. दरअसल पहले उनका नाम ललिता रानी राव था. जिनका जन्म आंद्र प्रदेश में हुआ था.एक्ट्रेस के पिता कृष्णा राव एक तेलुगु फिल्म फाइनेंसर थे और उनकी मां नीलावानी एक गृहिणी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/0d00ec1fb8b7a562bc389a043c0ba0c51c8d9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत कम लोग जानते होंगे कि जया प्रदा एक्ट्रेस का असली नाम नहीं है. दरअसल पहले उनका नाम ललिता रानी राव था. जिनका जन्म आंद्र प्रदेश में हुआ था.एक्ट्रेस के पिता कृष्णा राव एक तेलुगु फिल्म फाइनेंसर थे और उनकी मां नीलावानी एक गृहिणी थीं.
3/7
![शुरुआत से ही जया प्रदा को फिल्मों में रूचि थी. इसलिए उन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में तेलुगू इंडस्ट्री से अपने अभिनय की शुरुआत कर दी थी. उस वक्त एक्ट्रेस को अपने काम के लिए महज 10 रुपए की फीस मिली थी. वहीं तेलुगू के बाद जया ने बॉलीवुड में कदम रखा और देखते ही देखते वो हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/a11e8d2bd33aa5f9fc686a5037d658644d147.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुरुआत से ही जया प्रदा को फिल्मों में रूचि थी. इसलिए उन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में तेलुगू इंडस्ट्री से अपने अभिनय की शुरुआत कर दी थी. उस वक्त एक्ट्रेस को अपने काम के लिए महज 10 रुपए की फीस मिली थी. वहीं तेलुगू के बाद जया ने बॉलीवुड में कदम रखा और देखते ही देखते वो हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गईं.
4/7
![यूं तो जया प्रदा ने अपने करियर के दौरान अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और ऋषि कपूर समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन फैंस को उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा जितेंद्र के साथ पसंद आती थी. दोनों ने एकसाथ कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/5f3916d26599b51bc6e10ada1a39cce5e7ec1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूं तो जया प्रदा ने अपने करियर के दौरान अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और ऋषि कपूर समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन फैंस को उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा जितेंद्र के साथ पसंद आती थी. दोनों ने एकसाथ कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं.
5/7
![कुछ साल एक्ट्रेस का एक्टिंग करियर खूब अच्छा चला. लेकिन जब उनकी मुलाकात श्रीकांत नाहटा से हुई तो उनका बुरा दौर भी शुरू हो गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जया शादीशुदा श्रीकांत को दिल दे बैठी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/277e40291f04174979d41dce5face8f0544a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ साल एक्ट्रेस का एक्टिंग करियर खूब अच्छा चला. लेकिन जब उनकी मुलाकात श्रीकांत नाहटा से हुई तो उनका बुरा दौर भी शुरू हो गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जया शादीशुदा श्रीकांत को दिल दे बैठी थी.
6/7
![हालांकि श्रीकांत को भी जया पसंद थी और उन्होंने एक्ट्रेस से शादी भी की. लेकिन श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक से इनकार कर दिया. जिसकी वजह से कुछ ही वक्त में दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा और आखिरकार यह शादी टूट गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/dba28f2565810a1d2bb291e0fd3a5b285e0cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि श्रीकांत को भी जया पसंद थी और उन्होंने एक्ट्रेस से शादी भी की. लेकिन श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक से इनकार कर दिया. जिसकी वजह से कुछ ही वक्त में दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा और आखिरकार यह शादी टूट गई.
7/7
![जया प्रदा की जिंदगी से तब प्यार ही नहीं गया बल्कि साथ में उनका करियर भी डूब गया. क्योंकि निजी जिंदगी की परेशानियों और विवादों की वजह से कोई भी एक्ट्रेस को काम नहीं दे रहा था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड छोड़ राजनीति में कदम रखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/1d196c6dfddc5d023f3b4f4b8e24df60df918.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जया प्रदा की जिंदगी से तब प्यार ही नहीं गया बल्कि साथ में उनका करियर भी डूब गया. क्योंकि निजी जिंदगी की परेशानियों और विवादों की वजह से कोई भी एक्ट्रेस को काम नहीं दे रहा था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड छोड़ राजनीति में कदम रखा.
Published at : 13 Feb 2024 05:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion