इस एक गलती ने दिग्गज एक्ट्रेस को बर्बाद कर दिया, ना पैसा रहा, ना ही करियर
जया प्रदा ने ‘सरगम’ के बाद हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी. जिसमें उन्होंने राजेश खन्ना से लेकर ऋषि कपूर जैसे बडे स्टार्स के साथ काम किया. वहीं जब जया का करियर उंचाईयों पर था तो उनकी एक गलती ने सब चौपट कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल एक्ट्रेस प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से दिल लगा बैठी थी. कहा जाता है कि एक बार एक्ट्रेस के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. उस दौरान श्रीकांत ने उनकी बहुत मदद की थी. उनका यही नेचर एक्ट्रेस को भा गया.
इसके बाद जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा के बीच गहरी दोस्ती हो गई औऱ फिर ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. हालांकि श्रीकांत उस वक्त पहले से ही शादीशुदा थे. बावजूद इसके जया उनसे बेइंतहा प्यार करती थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेटिंग के कुछ वक्त जया अपना बन बनाया करियर और सबकुछ छोड़कर श्रीकांत के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगी थी. खबरें तो ये भी थी कि दोनों ने सीक्रेटली शादी कर ली थी.
लेकिन इन दोनों का ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया. दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा. जिसके बाद जया ने श्रीकांत का घर छोड़ दिया और अलग रहने लगे. दुख की बात तो ये थी शादी करने के बावजूद जया औऱ श्रीकांत को बच्चा भी नहीं हुआ.
कहा जाता है कि श्रीकांत पहले से ही शादीशुदा थे और तीन बच्चे भी थे. इसलिए वो नहीं चाहते थे कि जया से उनको कोई बच्चा हो. ऐसे में जया ने अपनी बहन के बच्चे को गोद लिया था. जिसका नाम उन्होंने सिद्धू रखा था.
इस किस्से के बाद जया कभी भी हिंदी सिनेमा में दमदार वापसी नहीं कर पाई और उनका करियर भी बर्बाद हो गया. बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस राजनीति में अपना नाम चमका रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -