एक्सप्लोरर
क्यों ‘जीत’ की शूटिंग के दौरान सनी देओल के लिए खाली करवाया जाता था पूरा सेट, किस्सा जान नहीं रोक पाएंगे हंसी
Jeet Film Kissa: सनी देओल ने अपने करियर की रोमांटिक से लेकर एक्शन तक सभी किरदारों को बखूबी निभाया है. लेकिन आज हम आपको एक्टर की 'जीत' फिल्म का वो किस्सा बताएंगे. जिसे जानकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

सनी देओल, करिश्मा कपूर और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘जीत’ साल 1996 में रिलीज हुई थी. जिसमें सनी के एक्शन और सलमान के रोमांटिक अंदाज ने लोगों का खूब दिल जीता था. वहीं करिश्मा ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगा दिए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के सेट पर सनी देओल का सीन शूटिंग किया जाता था. तो पूरा सेट खाली करवाया जाता था. अगर नहीं तो देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट....
1/7

दरअसल हुआ यूं था कि इस फिल्म में सनी देओल ने अपने एक्शन सीन तो आसानी से शूट कर लिए थे. लेकिन जब बारी डांस की आई तो एक्टर काफी ज्यादा झिझक रहे थे.
2/7

फिल्म का गाना ‘यारा ओ यारा’ तो आप सभी को याद ही होगा. इस गाने में सनी देओल ने अपने डांस के जबरदस्त मूव्स दिखाए थे. हालांकि एक्टर बेस्ट डांसर नहीं है इस बात से वो अच्छी तरह वाकिफ थे.
3/7

यही वजह थी कि स्विट्ज़रलैंड में ‘यारा ओ यारा’ शूट हो रहा था. तो सनी देओल के अलावा गाने के कोरियोग्राफर को भी ये लग रहा था कि अगर सेट पर लोग एक्टर का डांस देखेंगे हंसेंगे.
4/7

ऐसे में जब गाने की शूटिंग का दिन आया तो सेट का सारा नियम बदल दिया गया. सनी देओल के लिए उस दिन पूरा सेट खाली करवा दिया गया. वहां सिर्फ गिने-चुने लोग मौजूद थे. सनी को चिंता थी कि लोग उन्हें डांस करते देख बस हंसते रह जाएंगे.
5/7

इसका खुलासा साजिद नाडियाडवाला ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने ये भी बताया था कि सनी शॉट देने के बाद ये भी पूछते थे कि क्या उन्होंने इसे ठीक से किया. अब तब तो सब सही कहते थे औऱ बाद में उनके डांस पर हंसते भी थे.
6/7

बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल ने एक गुंड़े का रोल निभाया था. जो एक करिश्मा कपूर के प्यार में अपनी सारी बुरी आदतें छोड़ देता है. लेकिन जब दोनों की शादी नहीं हो पाती तो एक्टर फिर से उसी दुनिया में वापस चले जाता है.
7/7

फिल्म में सनी देओल और करिश्मा कपूर के अलावा सलमान खान भी नजर आए थे. जिनकी शादी करिश्मा कपूर से होती है और फिर आखिर में सनी उन दोनों को गुंड़ों से बचाते हुए अपनी जान दे देते हैं.
Published at : 11 Aug 2024 03:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion