तैमूर से भी क्यूट हैं करीना कपूर के दूसरे बेटे जहांगीर, देखिए सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हुईं सभी तस्वीरें
एक लंबे इंतजार के बाद करीना कपूर के दूसरे बेटे जहांगीर की मुंह दिखाई हो गईं हैं. सैफ अली खान के बर्थडे पर केक लेकर पहुंची सारा अली खान ने जेह की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें जहांगीर, सैफ अली और करीना कपूर के साथ गोद में खेलते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. जहांगीर इसमें सुपर क्यूट दिख रहे थे. ये पहली बार था जब उनका पूरा चेहरा फैंस के सामने आया. आईए आपको अब तक की जहांगीर की सभी तस्वीरें दिखाते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तस्वीर उस वक्त ही है जब सारा अली खान अब्बा सैफ अली खान के बर्थडे पर केक लेकर उनके घर पहुंची थी. जेह इसमें बहुत क्यूट दिखाई दे रहे थे. इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस कहने लगे कि छोटे नवाब तो क्यूटनेस में तैमूर को भी मात दे रहे हैं.
दूसरी तस्वीर भी सैफ अली के जन्मदिन के मौके की ही है जब मालदीव में बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गए सैफ अली खान को करीना कपूर ने खास तरह से बधाई दी. इस तस्वीर में जेह करीना के पास खेलते नजर आ रहे हैं.
दूसरी तस्वीर उनके नाना रणधीर कपूर ने गलती से शेयर कर दी थी. हालांकि इस पोस्ट को बहुत जल्द डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक इसका स्क्रीन शॉट फैंस ले चुके थे. फोटो देखते ही लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि ये करीना के छोटे बेटे जहांगीर ही हैं.
अप्रैल के महीने में करीना ने सैफ अली खान और तैमूर के साथ खेलते जेह की फोटो पोस्ट की लेकिन इसमें उनके चेहरे पर बेबीफेस इमोजी था. करीना ने इस फोटो के साथ लिखा, 'मेरा वीकेंड ऐसे गुजरा और आपका?'
इसके बाद मदर्स डे पर करीना ने अपने फैंस को विश करते हुए बेटे तैमूर और उनकी गोद में जेह की फोटो शेयर की. लेकिन इसमें भी उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा था.
जेह के माथे पर चूमती करीना कपूर की फोटो लोगों को खूब पसंद आई. ये तस्वीर करीना के फैन क्लब ने शेयर की थी. लेकिन तब तक लोग इस बात का अंदाजा नहीं लगा सके कि ये जेह की फोटो है या फिर तैमूर के साथ उनकी कोई पुरानी फोटो.
ये फोटो करीना कपूर ने प्रेगनेंसी पर लखी अपनी किताब प्रेगनेंसी बाइबल की लॉन्चिंग के वक्त शेयर की थी. इस फोटो के साथ करीना ने लिखा 'मेरी स्ट्रेंथ, मेरा प्राइड और मेरी दुनिया, ये किताब मेरे बच्चों के बिना कभी कंप्लीट नहीं हो सकती थी'.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -