संस्कृत की प्रार्थना सुन इस स्टार ने दिया बच्चे को जन्म, बेबी बंप में शेयर की हैं बेहद बोल्ड तस्वीरें
(Photo Credit: @jennadewan)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफैमिली प्लानिंग को लेकर जेना ने खुलकर बात की है कि वह भविष्य में और ज्यादा बच्चे करने की योजना बना रही हैं या नहीं. (Photo Credit: @jennadewan)
जेना दीवान प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहीं. (Photo Credit: @jennadewan)
जेना ने कहा, यह एक बेहद ही शांतिपूर्ण गाना है. इससे हमेशा बहुत राहत मिलती है. मैंने इसे हमारे प्ले लिस्ट में रखा और स्टीव से कहा, 'अगर तुम्हें कभी भी ऐसा लगे कि मैं तनाव में दिख रही हूं या मुझे किसी बात की तकलीफ हो रही है, तुरंत इसे बजा देना.' वाकई में मेरा बेटा यह गाना सुनकर पैदा हुआ है. (Photo Credit: @jennadewan)
'डेलीमेल डॉट यूके' के मुताबिक, 'ही सैड, एला डिजो' पोडकास्ट में जेना ने बताया कि कैसे लोग उनसे भविष्य में और बच्चे करने को लेकर पूछते रहते हैं. (Photo Credit: @jennadewan)
जेना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काफी सारे फोटोशूट कराए हैं. (Photo Credit: @jennadewan)
जेना देवान की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं. (Photo Credit: @jennadewan)
जेना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काफी सारे फोटोशूट कराए हैं. (Photo Credit: @jennadewan)
डेना पूर्व पति चैनिंग टैटम से छह वर्षीय बेटी एवर्ली की मां हैं और अब प्रेमी स्टीन केजी के बच्चे की मां बनी हैं. (Photo Credit: @jennadewan)
अभिनेत्री ने कहा, लोग मुझसे पूछते रहते हैं 'क्या अब और बच्चे नहीं करोगी?' यह मेरे लिए बहुत दिलचस्प है. 'क्या मैं और बच्चे करना चाहती हूं?' मैं नहीं जानती, मैं यह यूनिवर्स पर छोड़ती हूं. (Photo Credit: @jennadewan)
यह संस्कृत में बीस मिनट की एक प्रार्थना है, जिससे ध्यान केन्द्रित करने और शांत रहने में मदद मिलती है. (Photo Credit: @jennadewan)
जेना ने अपने मंगेतर स्टीव केजी से देवी की इस प्रार्थना को बजाने को कहा था. (Photo Credit: @jennadewan)
जेना कहती हैं, मैंने ऐसा कई लोगों से सुना है कि दूसरे बच्चे को जन्म देने के दौरान कुछ अलग महसूस होता है. जो कुछ हो रहा होता है, उसके बारे में एक शांति और सुकून का एहसास होता है. आप स्थिति को जान पाते हैं, उस जगह से थोड़ा तालमेल बिठा पाते हैं और हर चीज का आनंद ले पाते हैं और यह वाकई में सच है. (Photo Credit: @jennadewan)
पीपल मैग्जीन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के अपने अनुभव का खुलासा किया और बताया कि किस तरह से उस दौरान संस्कृत में संगीत ने उन्हें शांत रखने में उनकी मदद की. (Photo Credit: @jennadewan)
अभिनेत्री जेना दीवान ने हाल ही में अपने बेटे कैलम को जन्म दिया और बच्चे को जन्म देने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा. (Photo Credit: @jennadewan)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -