Jigra के प्रमोशन में लाल शरारा सूट में दिखा Alia Bhatt का देसी लुक, सूट-बूट में नजर आए Vedang Raina
आलिया भट्ट को संडे के दिन पैपराजी ने बिग बॉस मराठी के सेट पर स्पॉट किया. जहां वो अपनी टीम के साथ पहुंची थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया इस दौरान रेड कलर के शरारा सूट में नजर आई. उनका ये देसी लुक अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
आलिया ने अपना ये खूबसूरत लुक खुले बालों, सेटल मेकअप और प्यारी सी स्माइल के साथ पूरा किया है.
वहीं वेदांग रैना इस दौरान सूट-बूट में नजर आए. उन्होंने ग्रे शेड का सूट पहना था. जिसने एक्टर ने व्हाइट टीशर्ट संग पेयर किया.
बिग बॉस मराठी के सेट पर जाने से पहले आलिया ने वेदांग रैना संग पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए.
फिल्म ‘जिगरा’ में ये आलिया और वेदांग भाई-बहन के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों ने खूब पसंद किया है.
बता दें कि आलिया की ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -