जिमी शेरगिल से विनीत कुमार सिंह तक, इंडस्ट्री के 5 अंडररेटेड एक्टर्स, जिनकी अदाकारी के कायल हैं फैंस
जिमी शेरगिल - इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर जिमी शेरगिल का है. जिन्होंने अपना डेब्यू गुलज़ार द्वारा निर्देशित 'माचिस' से किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि जिमी को असली फेम 'मोहब्बतें' की बदौलत मिला. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. इसके बाद एक्टर कई फिल्मों में नजर तो आए लेकिन उन्हें कोई भी ऐसा रोल नहीं मिला. जिससे वो इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बना सके.
विनीत कुमार सिंह - विनीत कुमार सिंह ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', ‘बॉम्बे टॉकीज’ जैसी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. लेकिन एक्टर को असली फेम फिल्म 'मुक्काबाज' से मिला था. इसके बाद वो 'रंगबाज', 'गुंजन सक्सेना' जैसे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आए. इन दिनों एक्टर अपनी पैन इंडिया फिल्म 'एसडीजीएम' की तैयारियो में जुटे हुए हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हैं.
रणदीप हुड्डा - इस लिस्ट में रणदीप हुड्डा का भी नाम शामिल है. जिन्होंने 'हाईवे', 'सरबजीत', 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और 'किक' जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाए है.
इन फिल्मों में अपने किरदार को निभाने के लिए एक्टर ने अपनी बॉडी पर भी खूब मेहनत की थी. बावजूद इसके रणदीप हुड्डा अभी भी इंडस्ट्री के अंडररेटेड एक्टर्स में से एक हैं.
सोहम शाह - सोहम शाह ने 'शिप ऑफ थीसस' के साथ खुद को एक दमदार कलाकार के रूप में स्थापित किया. जिसने 61वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा, उन्होंने 'तुम्बाड़' में भी बेहतरीन काम किया था. इनके अलावा एक्टर 'दहाड़', 'द बिग बुल' जैसे कई प्रोजेक्ट्स में शानदार प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है.
अविनाश तिवारी - फिल्म ‘लैला मजनू’ से चर्चा में आए अविनाश तिवारी भी आज फैंस के फेवरेट हैं. जो अब ‘बंबई मेरी जान’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से एक सनसनी बन गए. कॉमिक रोल्स से लेकर सीरियस परफॉरमेंस तक, अविनाश एक वर्सेटाइल एक्टर जिन्होंने हर जॉनर में अपना हाथ आजमाया उसके बावजूद, एक्टर इंडस्ट्री के सबसे अंडररेटेड एक्टर्स में से एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -