एक्सप्लोरर
Throwback Bollywood: जब इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे ने रेखा को कहा था ‘टाइम पास’, फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस
Rekha Love Life: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा ने बहुत छोटी उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. अपनी कड़ी मेहनत से एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया, लेकिन विवादों में भी छाई रहीं.
![Rekha Love Life: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा ने बहुत छोटी उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. अपनी कड़ी मेहनत से एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया, लेकिन विवादों में भी छाई रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/24e6d930d863f57de77cb172e2db12cf1690201017479276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए रेखा की लाइफ का अनसुना पहलू
1/6
![हमेशा से एयर होस्टेस बनने की चाह रखने वालीं रेखा को किस्मत एक्टिंग में ले आई. यहां उन्होंने काफी संघर्ष के बाद खुद को टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया. इस लंबे सफर में ना सिर्फ रेखा ने इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में दीं बल्कि उनका नाम कई एक्टर्स से भी जुड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488001e30c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हमेशा से एयर होस्टेस बनने की चाह रखने वालीं रेखा को किस्मत एक्टिंग में ले आई. यहां उन्होंने काफी संघर्ष के बाद खुद को टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया. इस लंबे सफर में ना सिर्फ रेखा ने इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में दीं बल्कि उनका नाम कई एक्टर्स से भी जुड़ा.
2/6
![आपको जानकर हैरानी होगी एक बार एक दिग्गज एक्टर ने रेखा को सिर्फ ‘टाइम पास’ तक कह दिया था. उस एक्टर का नाम जितेन्द्र है. जिनका रेखा से काफी वक्त तक अफेयर चला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b1af34.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको जानकर हैरानी होगी एक बार एक दिग्गज एक्टर ने रेखा को सिर्फ ‘टाइम पास’ तक कह दिया था. उस एक्टर का नाम जितेन्द्र है. जिनका रेखा से काफी वक्त तक अफेयर चला था.
3/6
![दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब उन्होंने फिल्म ‘एक बेचारा’ की शूटिंग की थी. उस दौरान बॉलीवुड में दोनों के प्यार के काफी चर्चे सुनने को मिलते थे. लेकिन इनके रिश्ते में दरार तब आई. जब जितेन्द्र ने एक जूनियर आर्टिस्ट के सामने रेखा को ‘टाइम पास’ कह दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/936b1418353cf5f1ce13e1d3484d08c513282.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब उन्होंने फिल्म ‘एक बेचारा’ की शूटिंग की थी. उस दौरान बॉलीवुड में दोनों के प्यार के काफी चर्चे सुनने को मिलते थे. लेकिन इनके रिश्ते में दरार तब आई. जब जितेन्द्र ने एक जूनियर आर्टिस्ट के सामने रेखा को ‘टाइम पास’ कह दिया था.
4/6
![इस बात का जिक्र रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी किया गया है. जो यासिर उस्मान ने लिखी है. इसमें लिखा गया है कि, रेखा और जितेंद्र का रिश्ता ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाया था. जितेंद्र ने जूनियर आर्टिस्ट के रेखा को टाइम पास कहा था.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefb9707.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बात का जिक्र रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी किया गया है. जो यासिर उस्मान ने लिखी है. इसमें लिखा गया है कि, रेखा और जितेंद्र का रिश्ता ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाया था. जितेंद्र ने जूनियर आर्टिस्ट के रेखा को टाइम पास कहा था.”
5/6
![बुक में ये भी बताया गया है कि, जब एक्टर जूनियर आर्टिस्ट से बात कह रहे थे तो रेखा ने ये बात सुन ली थी. जिसे सुनकर वो पूरी तरह टूट गई थीं और कई देर तक मेकअप रूम में बैठकर रोती रही थीं’.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/032b2cc936860b03048302d991c3498f14917.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बुक में ये भी बताया गया है कि, जब एक्टर जूनियर आर्टिस्ट से बात कह रहे थे तो रेखा ने ये बात सुन ली थी. जिसे सुनकर वो पूरी तरह टूट गई थीं और कई देर तक मेकअप रूम में बैठकर रोती रही थीं’.
6/6
![बता दें कि रेखा इस वक्त एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन अपने लुक्स की वजह से वो हर दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/18e2999891374a475d0687ca9f989d837bbd3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि रेखा इस वक्त एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन अपने लुक्स की वजह से वो हर दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
Published at : 24 Jul 2023 07:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion