Throwback Bollywood: जब इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे ने रेखा को कहा था ‘टाइम पास’, फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस
हमेशा से एयर होस्टेस बनने की चाह रखने वालीं रेखा को किस्मत एक्टिंग में ले आई. यहां उन्होंने काफी संघर्ष के बाद खुद को टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया. इस लंबे सफर में ना सिर्फ रेखा ने इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में दीं बल्कि उनका नाम कई एक्टर्स से भी जुड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको जानकर हैरानी होगी एक बार एक दिग्गज एक्टर ने रेखा को सिर्फ ‘टाइम पास’ तक कह दिया था. उस एक्टर का नाम जितेन्द्र है. जिनका रेखा से काफी वक्त तक अफेयर चला था.
दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब उन्होंने फिल्म ‘एक बेचारा’ की शूटिंग की थी. उस दौरान बॉलीवुड में दोनों के प्यार के काफी चर्चे सुनने को मिलते थे. लेकिन इनके रिश्ते में दरार तब आई. जब जितेन्द्र ने एक जूनियर आर्टिस्ट के सामने रेखा को ‘टाइम पास’ कह दिया था.
इस बात का जिक्र रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी किया गया है. जो यासिर उस्मान ने लिखी है. इसमें लिखा गया है कि, रेखा और जितेंद्र का रिश्ता ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाया था. जितेंद्र ने जूनियर आर्टिस्ट के रेखा को टाइम पास कहा था.”
बुक में ये भी बताया गया है कि, जब एक्टर जूनियर आर्टिस्ट से बात कह रहे थे तो रेखा ने ये बात सुन ली थी. जिसे सुनकर वो पूरी तरह टूट गई थीं और कई देर तक मेकअप रूम में बैठकर रोती रही थीं’.
बता दें कि रेखा इस वक्त एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन अपने लुक्स की वजह से वो हर दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -