Throwback Bollywood: कभी हिट फिल्में देकर बड़े पर्दे पर राज करती थीं 90s की ये हसीना, आज स्पा चलाकर गुजार रही हैं ऐसी लाइफ
आयशा जुल्का ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेसेज में शुमार रही हैं बल्कि उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है. सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं और दिलकश अंदाज से आयशा जुलका फैन्स की पसंदीदा रही हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया कि उनके करियर में तेजी से ढलान दिखने लगा और धीरे-धीरे ये एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री से गायब ही हो गईं. ऐसा क्या हुआ कि एक सफल अभिनेत्री इंडस्ट्री से अलग हो गई. आज आपको बताएंगे किस्से आयशा जुल्का से जुड़े...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयशा जुल्का ने काफी कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. आयशा ने करीब 11 साल की उम्र में फिल्म कैसे-कैसे लोग से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आयशा ने सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया.
आयशा जुल्का ने अक्षय कुमार के साथ सबसे ज्यादा हिट फिल्में दीं. अक्षय और आयशा की जोड़ी को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. आयशा ने जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, मेहरबान, दलाल और वक्त हमारा है जैसी हिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए.
साल 1983 में महज 11 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली आयशा ने फिल्मों से ब्रेक भी काफी जल्दी ही ले लिया था. साल 2010 में आयशा ने अचानक फिल्मों से दूरी बना ली थी.
हालांकि करीब 8 साल के लंबे वक्त तक फिल्मों से दूर रहने के बाद वो 2018 में फिल्म जीनियस के जरिए वापस स्क्रीन पर दिखाई दी थीं. हालांकि इस फिल्म ने उन्हें करियर की दूसरी पारी को सफल बनाने का मौका नहीं दिया.
अपनी एक्टिंग के अलावा आयशा जुल्का के अफेयर्स को लेकर भी बॉलीवुड में अच्छी खासी चर्चा रही है. आयशा का नाम अक्षय कुमार के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, नाना पाटेकर के साथ भी जुड़ा था. माना जाता है कि फिल्म सलेक्शन में गलती आयशा के करियर में ढलान की वजह बनी थी.
आयशा जुल्का ने उद्यमी समीर वसी के साथ शादी की और स्पा बिजनेस में भी हाथ आजमाया. एक वक्त आयशा जुल्का स्पा इंडस्ट्री की जानी मानी कंपनी की अगुवाई कर रही थीं. आयशा अपने पति के साथ मिलकर अपने बिजनेस में बिजी हो गईं और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -