एक्सप्लोरर
हजारों कॉल्स और खून से लिखी चिट्ठी, फिर बिकिनी लेकर एक्ट्रेस के घर पहुंच गया फैन, जानें पूजा बेदी का किस्सा
Pooja Bedi Kissa: आज हम आपको 90s की उस हसीना का किस्सा बताने वाले हैं. जिनके लिए एक फैन ने ना सिर्फ खून से चिट्ठी लिखी बल्कि एक दिन बिकिनी लेकर उनके घर भी पहुंच गया.
![Pooja Bedi Kissa: आज हम आपको 90s की उस हसीना का किस्सा बताने वाले हैं. जिनके लिए एक फैन ने ना सिर्फ खून से चिट्ठी लिखी बल्कि एक दिन बिकिनी लेकर उनके घर भी पहुंच गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/e1a518f02d3b460c9c4df1d8eb0728191724338432054276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर की फिल्म जो जीता वहीं सिकंदर से लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस पूजा बेदी का करियर वैसे तो ज्यादा लंबा और कामयाब नहीं रहा. लेकिन पूजा बेदी के दिलकश अंदाज और ग्लैमरस लुक्स के लाखों दीवाने हैं. पूजा बेदी ने मॉडलिंग के अलावा कई फिल्मों में काम किया. आज आपको पूजा बेदी के करियर के एक ऐसे फैन मोमेंट का किस्सा बताएंगे जब वो मुश्किल में पड़ गई थीं कि अब क्या करें.
1/8
![दरअसल कपिल शर्मा के शो पर आईं पूजा बेदी ने खुद ही इस वाकये का जिक्र किया था. पूजा बेदी ने बताया था कि कैसे एक फैन दीवाना होकर उनके पीछे ही पड़ गया था. जब पूजा बेदी ने शो के दौरान इस घटना को बताया तो हर कोई चौंक गया था. शो में पूजा बेदी अपने पिता कबीर बेदी और बेटी अलाया एफ के साथ पहुंचीं थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/45f40626f8bed7d18da3db04d84c69dfe75e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल कपिल शर्मा के शो पर आईं पूजा बेदी ने खुद ही इस वाकये का जिक्र किया था. पूजा बेदी ने बताया था कि कैसे एक फैन दीवाना होकर उनके पीछे ही पड़ गया था. जब पूजा बेदी ने शो के दौरान इस घटना को बताया तो हर कोई चौंक गया था. शो में पूजा बेदी अपने पिता कबीर बेदी और बेटी अलाया एफ के साथ पहुंचीं थीं.
2/8
![शो के दौरान इस किस्से का जिक्र करते हुए पूजा बेदी ने कहा कि उन दिनों मोबाइल फोन और सोशल मीडिया जैसी चीजें नहीं होती थीं. तो ऐसे में फैन्स हमसे पर्सनली संपर्क करते थे. एक ऐसे ही फैन ने मेरा फेवरेट परफ्यूम इस्तेमाल किया और कहा कि वो मेरे शरीर के और करीब आना महसूस करना चाहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/8e80870f02cfe49b14f51e7400a6248508a32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो के दौरान इस किस्से का जिक्र करते हुए पूजा बेदी ने कहा कि उन दिनों मोबाइल फोन और सोशल मीडिया जैसी चीजें नहीं होती थीं. तो ऐसे में फैन्स हमसे पर्सनली संपर्क करते थे. एक ऐसे ही फैन ने मेरा फेवरेट परफ्यूम इस्तेमाल किया और कहा कि वो मेरे शरीर के और करीब आना महसूस करना चाहता है.
3/8
![पूजा बेदी ने बताया कि वो बहुत ही चिपकू था. वो दिनभर में मुझे 1000 बार कॉल कर देता था. मुझे बिल्कुल समझ नहीं आया कि उसने मेरा नंबर कहां से हासिल किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/7fc4cdfb35db0302bf6546662fc9afc4fa228.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूजा बेदी ने बताया कि वो बहुत ही चिपकू था. वो दिनभर में मुझे 1000 बार कॉल कर देता था. मुझे बिल्कुल समझ नहीं आया कि उसने मेरा नंबर कहां से हासिल किया था.
4/8
![एक्ट्रेस ने कहा कि इसके बाद तंग आकर मैंने टेलीफोन डिपार्टमेंट में शिकायत की तो उन्होंने मुझे कहा कि आप दो बार फोन डिसकनेक्ट कीजिए ताकि हम उसकी कॉल टैप कर सकें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/6abdb73ac2148c0a6785fcdc3281e894ab134.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने कहा कि इसके बाद तंग आकर मैंने टेलीफोन डिपार्टमेंट में शिकायत की तो उन्होंने मुझे कहा कि आप दो बार फोन डिसकनेक्ट कीजिए ताकि हम उसकी कॉल टैप कर सकें.
5/8
![इसके बाद उस फैन ने जो कुछ किया वो बेहद चौंकाने वाला था. पूजा बताती हैं कि उसने मुझे एक चिट्ठी लिखकर भेजी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/2d03218bc34ae07bc4a86496493cc9f7a0de5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद उस फैन ने जो कुछ किया वो बेहद चौंकाने वाला था. पूजा बताती हैं कि उसने मुझे एक चिट्ठी लिखकर भेजी.
6/8
![इस चिट्ठी में लिखा था कि ओह तुम मुझे ट्रेस करना चाहती हो. लेकिन तुम ऐसा नहीं कर पाओगी. पूजा ने बताया कि वो चिट्ठी उसने खून से लिखकर भेजी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/fc7b13523473253ed89461f33660862a694c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस चिट्ठी में लिखा था कि ओह तुम मुझे ट्रेस करना चाहती हो. लेकिन तुम ऐसा नहीं कर पाओगी. पूजा ने बताया कि वो चिट्ठी उसने खून से लिखकर भेजी थी.
7/8
![पूजा ने ये भी बताया कि ‘लुटेरा’ फिल्म में जो बिकनी मैंने पहनी थी वो नीलाम हुई थी और इस फैन ने उसे खरीद लिया था. मैंने उससे पूछा कि आपने ये क्यों खरीदी तो वो बोला ताकि जब वो चाहे तो इसे गले लगाकर खुद को मेरे पास महसूस कर सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/152e31953b2c9ba09bd265d022639c36a7564.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूजा ने ये भी बताया कि ‘लुटेरा’ फिल्म में जो बिकनी मैंने पहनी थी वो नीलाम हुई थी और इस फैन ने उसे खरीद लिया था. मैंने उससे पूछा कि आपने ये क्यों खरीदी तो वो बोला ताकि जब वो चाहे तो इसे गले लगाकर खुद को मेरे पास महसूस कर सके.
8/8
![इसके बाद एक दिन घर की घंटी बजी तो सामने वहीं शख्स खड़ा था. फिर मैंने उसे घर के अंदर बुलाकर आराम से समझाया कि मैं शादीशुदा हूं और ये सब ठीक नहीं है. फिर कई बार समझाने के बाद उसे थोड़ा समझ आया और वो चला गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/371db75b52aa232f2a2ee352c0ee63423d7c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद एक दिन घर की घंटी बजी तो सामने वहीं शख्स खड़ा था. फिर मैंने उसे घर के अंदर बुलाकर आराम से समझाया कि मैं शादीशुदा हूं और ये सब ठीक नहीं है. फिर कई बार समझाने के बाद उसे थोड़ा समझ आया और वो चला गया.
Published at : 22 Aug 2024 08:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)