'मैं मौत नहीं बेच सकता', जब जॉन अब्राहम ने पान मसाला एड करने वाले एक्टर्स को किया था एक्सपोज
दरअस जॉन अब्राहम ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पान मसाला एड ना करने को लेकर बात की थी. एक्टर ने कहा था कि वो जो रीयल लाइफ में खाते-पीते हैं, उसी का एड करते हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा था कि अगर वह दो अलग-अलग इमेज बनाए रखने की कोशिश करते हैं तो वह कभी भी खुद के साथ नहीं रह सकते.
वेदा एक्टर ने कहा था कि वह लोगों के लिए वैसे ही हैं जैसे वह असल जिंदगी में हैं. उन्होंने कहा कि वह अन्य अभिनेताओं की तरह नहीं कर सकते जो एक तरफ हेल्दी लाइफ स्टाइल जीने की बात करते हैं लेकिन एक तंबाकू ब्रांड का प्रमोशन करते हैं.
जॉन ने कहा था कि मैं किसी की निंदा नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं किसी को मौत भी नहीं बेच सकता.
उन्होंने कहा था, अगर मैं अपना जीवन ईमानदारी से जीता हूं, और जो मैं उपदेश देता हूं उसकी प्रैक्टिस करता हूं, तो मैं एक आइडियल हूं. लेकिन अगर मैं सार्वजनिक रूप से अपना एक नकली वर्जन पेश कर रहा हूं और उनकी पीठ पीछे एक अलग व्यक्ति की तरह व्यवहार कर रहा हूं तो वे इसे पहचान लेंगे.
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पान मसाला इंडस्ट्री का 45 हजार करोड़ सालाना टर्न ओवर है मतलब सरकार भी इसे सपोर्ट करती है तो जो भी इसका प्रचार करते हैं उन्हें बहुत सारा पैसा मिलता है.
जॉन ने आगे कहा था, “ये मेरी च्वाइस है कि मैं ऐसे चीजों का प्रचार नहीं करुंगा, क्योंकि ये गलत है आप मौत को बेच रहे हो, आप ऐसा कैसे कर सकते हो. मैं किसी एक्टर की बुराई नहीं कर रहा है, किसी और के लिए ये सही होगा लेकिन ये मेरे लिए गलत है.
अभिनेता ने ये भी कहा था कि वह उन एक्टर्स को कभी नहीं समझ पाएंगे जो दावा करते हैं कि वे तंबाकू नहीं बल्कि 'इलायची' बेच रहे हैं. जॉन ने कहा ता, तुम मौत बेच रहे हो. तुम इसके साथ कैसे रह सकते हो?
वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन की आखिरी रिलीज फिल्म वेदा थी. इस मूवी में जॉन की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. वहीं अब उनके पास कई शानदार प्रोजेक्ट हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -