जब Amitabh Bachchan के आगे सामने फूट-फूटकर रोए थे John Abraham, जानिए क्यों हुए एक्टर भावुक
दरअसल ये किस्सा उस वक्त है जब जॉन अपनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को प्रमोट करने बिग बी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचे थे. शो में पहुंचकर जहां एक तरफ जॉन काफी मस्ती करते दिखे, वहीं दूसरी तरफ वो अमिताभ बच्चन के आगे रोते हुए भी नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि जॉन एक बड़े एनीमल लवर हैं. जो जानवरों से बहुत प्यार करते हैं. इस शो में जॉन ने जो भी राशि जीती थी वो सारी उन्होंने एक एनीमल सुरक्षा वाले एनजीओ को ही दान की थी.
ऐसे में जब अमिताभ ने कुछ जानवरों का वीडियो एक्टर को दिखाया था. तो वो अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए और रोने लगे. इसके साथ ही जॉन ने उन लोगों की भी खूब निंदा की जो जानवरों को बेरहमी से मारते हैं.
वहीं जॉन को फूट-फूटकर रोता हुए देख ना सिर्फ दर्शक भावुक हो गए. बल्कि खुद अमिताभ बच्चन की आंखों में भी आंसू आ गए. जिसके बाद बिग बी ने जॉन को शांत करवाया और लोगों से जानवरों से प्यार करने की अपील की.
इसके अलावा शो में जॉन ने अपने दोस्त और अमिताभ के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. जोकि उनकी फिल्म ‘धूम’ से जुड़ा था. जॉन ने बताया था कि, “ जब मैं धूम की रिलीज के बाद अपनी बाइक से बिग बी के घर पहुंचा था, तो उन्होंने मुझसे कहा कि अभिषेक को इसके लिए बढ़ावा मत देना, फिर जैसे ही अभिषेक नीचे आए तो वो तुंरत बात बदलकर बाइक की तारीफ करने लगे.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ में देखा गया था. जिसमें वो विलेन के रोल में दिखे थे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -