WWE से लेकर हॉलीवुड तक में चला जॉन सीना का जादू, कई लग्जरी कारों और करोड़ों के मालिक हैं रेसलर
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले जॉन सीना रेसलमेनिया 2025 में आखिरी बार बतौर डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर रिंग में उतरेंगे. इसके साथ उनके रेसलिंग करियर पर ब्रेक लग जाएगा. आइए इसी बीच हम आपको जॉन सीना की शानदार लाइफ के बारे में बताते हैं. जॉन सीना की नेटवर्थ और उनके कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2002 में ली थी WWE में एंट्री- जॉन सीना ने WWE में 20 साल से भी ज्यादा का सफर तय किया है. उन्होंने साल 2002 में WWE में एंट्री ली थी. वहीं साल 2025 में उनके 23 साल के डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर पर विराम लग जाएगा.
फिल्मों में भी किया काम- एक मशहूर रेसलर होने के अलावा जॉन सीना शानदार एक्टर भी हैं. भारत में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. जॉन सीना अपनी एक्टिंग का जलवा 'ट्रेनव्रेक', 'द मरीन', '12 राउंड्स' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइज जैसी फिल्मों में बिखेर चुके हैं.
टीवी शोज भी किए होस्ट- बता दें कि जॉन 'आर यू स्मार्टर दैन ए फिफ्थ ग्रेडर?' और 'अमेरिकन ग्रिट' नाम के टीवी शोज के होस्ट भी रह चुके हैं. उनकी कमाई का जरिया फिल्मों और WWE के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट भी है
600 करोड़ रुपये की नेटवर्थ- जॉन सीना ने WWE में काम करते हुए काफी शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर और रेसलर जॉन सीना की टोटल नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है.
कई लग्जरी कारों के मालिक- जॉन सीना महंगी-महंगी कारों के मालिक भी हैं. उनके कार कलेक्शन में 1969 COPO Chevrolet Camaro, 2017 Ford GT, प्लाईमूथ सुपरबर्ड, 1989 मॉडल जीप रैंगलर, विंटेज ओल्ड स्मोबाइल कटलैस रैली 350, 1966 Dodge Hemi Charger 426 और 2006 रोल्स रॉयस फैंटम शामिल है.
50 करोड़ रुपये कीमत का घर- जॉन सीना के पास फ्लोरिडा के टैम्पा में एक शानदार और आलीशान घर भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन के लग्जरी घर की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -