एक्सप्लोरर
कभी पिता से परेशान होकर 13 साल की उम्र में सुसाइड करने वाला था ये सितारा, जानिए फिर कैसे कहलाए कॉमेडी किंग ?
Johnny Lever Personal Life: आज हम आपको पर्दे पर सबको अपनी एक्टिंग से हंसाने वाले जॉनी लीवर की पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं. जो काफी ज्यादा तकलीफों और दुख से भरी हुई रही है.
![Johnny Lever Personal Life: आज हम आपको पर्दे पर सबको अपनी एक्टिंग से हंसाने वाले जॉनी लीवर की पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं. जो काफी ज्यादा तकलीफों और दुख से भरी हुई रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/90125eac490066abe5b99d4ac868087e1708081687823276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जॉनी लीवर का नाम हिंदी सिनेमा के उन सितारों की लिस्ट में शामिल है. जिसका नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ जाती है. एक्टर अनेकों फिल्म में अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन कर पाएंगे कि पर्दे के जरिए सबको खुशी बांटने वाला ये एक्टर रियल लाइफ में एक बार आत्महत्या करना चाहता था.
1/6
![जी हां इस बात का खुलासा खुद जॉनी लीवर ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में किया है. यहां एक्टर ने अपनी लाइफ के वो कहानी सबके सामने खोली, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/43f09c9a7668fd45ccaa0b0f7f5b8f2d63b10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जी हां इस बात का खुलासा खुद जॉनी लीवर ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में किया है. यहां एक्टर ने अपनी लाइफ के वो कहानी सबके सामने खोली, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.
2/6
![पॉडकास्ट में जॉनी लीवर ने बताया कि, उनका बचपन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. क्योंकि उन्होंने अपनी फैमिली में बहुत स्ट्रगल देखा था. इसलिए उन्हें छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से उनके घर में पैसे आते थे और वो खाना खा पाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/52178ad1192426e88c2f3b2a70ddb2a22ab58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पॉडकास्ट में जॉनी लीवर ने बताया कि, उनका बचपन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. क्योंकि उन्होंने अपनी फैमिली में बहुत स्ट्रगल देखा था. इसलिए उन्हें छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से उनके घर में पैसे आते थे और वो खाना खा पाते थे.
3/6
![इस दौरान एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि, जब वो छोटे थे तो उनके पिता बहुत शराब पीते थे और नशे की हालात में वो कहां भटकते रहते थे किसी को नहीं पता होता. पिता की इस हरकत से वो काफी ज्यादा तंग आ चुके थे और एक बार रेल की पटरी पर सुसाइड करने पहुंच गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/f6bd0072aaff3d6eaf93049a86a2e5bd2c7fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि, जब वो छोटे थे तो उनके पिता बहुत शराब पीते थे और नशे की हालात में वो कहां भटकते रहते थे किसी को नहीं पता होता. पिता की इस हरकत से वो काफी ज्यादा तंग आ चुके थे और एक बार रेल की पटरी पर सुसाइड करने पहुंच गए.
4/6
![जॉनी ने कहा कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/888df72662c33a38964c0fb3d17bbc8ecabbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जॉनी ने कहा कि, " उस वक्त वो सिर्फ 13 साल के थे और जब वो पटरी पर लेटे तो सामने से आ रही ट्रेन भी उन्हें डरा नहीं पाई, लेकिन अचानक उनकी आंखों के आगे उनकी बहनों का चेहरा आ गया और वो तुरंत पटरी से खड़े हो गए . इसके बाद एक्टर के मन में कभी ये ख्याल नहीं आया.”
5/6
![इस किस्से के बाद अपनी टेंशन दूर करने के लिए जॉनी धीरे-धीरे संगीत से जुड़ गए. इसके अलावा उनमें फ़िल्म स्टार्स की मिमिक्री करने में महारत हासिल थी. इस टैलेंट के जरिए ही एक बार उनको स्टेज शो करने का मौका मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/53dfc1992f55f1edb844701c5317d34dcba28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस किस्से के बाद अपनी टेंशन दूर करने के लिए जॉनी धीरे-धीरे संगीत से जुड़ गए. इसके अलावा उनमें फ़िल्म स्टार्स की मिमिक्री करने में महारत हासिल थी. इस टैलेंट के जरिए ही एक बार उनको स्टेज शो करने का मौका मिला.
6/6
![इस स्टेज से जॉनी लीवर की किस्मत चमकी और उन्हें सुनील दत्त ने उन्हें फ़िल्म 'दर्द का रिश्ता' में पहला ब्रेक दिया. यहां से जॉनी लीवर के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और देखते ही देखते वो बॉलीवुड के कॉमेडी किंग बन गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/37c5e602332b295188f4127261177cf2ca33c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस स्टेज से जॉनी लीवर की किस्मत चमकी और उन्हें सुनील दत्त ने उन्हें फ़िल्म 'दर्द का रिश्ता' में पहला ब्रेक दिया. यहां से जॉनी लीवर के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और देखते ही देखते वो बॉलीवुड के कॉमेडी किंग बन गए.
Published at : 16 Feb 2024 04:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion