कभी पिता से परेशान होकर 13 साल की उम्र में सुसाइड करने वाला था ये सितारा, जानिए फिर कैसे कहलाए कॉमेडी किंग ?
जी हां इस बात का खुलासा खुद जॉनी लीवर ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में किया है. यहां एक्टर ने अपनी लाइफ के वो कहानी सबके सामने खोली, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपॉडकास्ट में जॉनी लीवर ने बताया कि, उनका बचपन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. क्योंकि उन्होंने अपनी फैमिली में बहुत स्ट्रगल देखा था. इसलिए उन्हें छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से उनके घर में पैसे आते थे और वो खाना खा पाते थे.
इस दौरान एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि, जब वो छोटे थे तो उनके पिता बहुत शराब पीते थे और नशे की हालात में वो कहां भटकते रहते थे किसी को नहीं पता होता. पिता की इस हरकत से वो काफी ज्यादा तंग आ चुके थे और एक बार रेल की पटरी पर सुसाइड करने पहुंच गए.
जॉनी ने कहा कि, उस वक्त वो सिर्फ 13 साल के थे और जब वो पटरी पर लेटे तो सामने से आ रही ट्रेन भी उन्हें डरा नहीं पाई, लेकिन अचानक उनकी आंखों के आगे उनकी बहनों का चेहरा आ गया और वो तुरंत पटरी से खड़े हो गए . इसके बाद एक्टर के मन में कभी ये ख्याल नहीं आया.”
इस किस्से के बाद अपनी टेंशन दूर करने के लिए जॉनी धीरे-धीरे संगीत से जुड़ गए. इसके अलावा उनमें फ़िल्म स्टार्स की मिमिक्री करने में महारत हासिल थी. इस टैलेंट के जरिए ही एक बार उनको स्टेज शो करने का मौका मिला.
इस स्टेज से जॉनी लीवर की किस्मत चमकी और उन्हें सुनील दत्त ने उन्हें फ़िल्म 'दर्द का रिश्ता' में पहला ब्रेक दिया. यहां से जॉनी लीवर के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और देखते ही देखते वो बॉलीवुड के कॉमेडी किंग बन गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -