शराबी पिता के चलते छोड़ी पढ़ाई, पेन बेचकर चलाया घर... अब भारत के अमीर कॉमेडियन में शुमार होता है इस एक्टर का नाम
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले जॉनी लीवर हैं. जिनका नाम आज देश के बेहतरीन कॉमेडी-एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने अंदाज और ह्यूमर से लोगों को एंटरटेन करने वाले जॉनी लीवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक दौर में एक्टर ने बहुत तंगी की जिंदगी गुजारी है.
जॉनी लीवर के पास आज ना शोहरत की कमी है और ना दौलत की. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वे पाई-पाई के मोहताज थे और उनकी पढ़ाई का खर्च भी उनके ताऊ जी उठाते थे.
जॉनी के पिता शराब की लत का शिकार थे.
एक बार तो अपने पिता से परेशान होकर जॉनी से खुदकुशी करने की भी कोशिश की. वे रेल की पटरी पर जाकर लेट गए थे और तभी उनकी आंखों के सामने उनकी बहनों का चेहरा आ गया जो अपने गुजर-बसर के लिए उनपर निर्भर थीं. ऐसे में एक्टर ने अपना फैसला बदल लिया.
ऐसे में जैसे-तैसे गुजारा कर रहे जॉनी लीवर की जिंदगी जब और तंग हुई तो उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद घर चलाने के लिए वे पेन बेचने लगे. पेन बेचकर एक्टर एक दिन में 5-6 रुपए कमा लेते थे.
कभी दिन भर में 5-6 रुपए कमाने वाले जॉनी लीवर आज 277 करोड़ रुपए की नेटवर्थ रखते हैं. यहीं नहीं ब्रह्मनंदन और कपिल शर्मा के बाद वे तीसरे सबसे ज्यादा अमीर कॉमेडियन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -