झटपट शूट हुई थीं ये 7 बॉलीवुड फिल्में, जानें कैसा हुआ था बॉक्स ऑफिस पर हाल
डेविड धवन की फिल्म मुझसे शादी करोगी साल 2004 में आई थी. इसमें सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा अहम रोल में नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग महज 32 दिनों में पूरी हो गई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2016 में आई राकेश रोशन की फिल्म काबिल में ऋतिक रोशन और यामी गौतम अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग 77 दिनों यानी लगभग साढ़े तीन महीने में पूरी कर दी गई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
साल 2017 में अश्विन अय्यर तिवारी की फिल्म बरेली की बर्फी में आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग महज 2 महीने में कंपलीट हो गई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.
साल 2015 में आई श्लोक शर्मा की फिल्म हरामखोर में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग मात्र 16 दिनों में समाप्त हो गई थी.
साल 2016 में फिल्म हाउसफुल 3 आई जो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म को 38 दिनों में बना लिया गया था.
साल 2015 में आई तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में आर माधवन और कंगना रनौत लीड रोल में थे और ये फिल्म साल 2011 में आई तनु वेड्स मनु का सीक्वल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म महज 30 दिनों में बनकर तैयार हो गई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म हिट हुई थी.
साल 2017 में आई फिल्म जॉली एलएल बी 2 में अक्षय कुमार ने एक वकील का रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को 1 महीने में बना लिया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -