माधुरी संग सेकंड लीड बनना नहीं था मंजूर, Juhi Chawla ने ईगो में रिजेक्ट कर दी थी फिल्म! अपने ही पैर में मार ली थी कुल्हाड़ी
जूही चावला ने कयामत से कयामत और हम है राही प्यार के जैसी सुपर क्यूट और रोमांटि फिल्में दीं. इन फिल्मों से जूही ने अपनी खास पहचान बनाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजूही के करियर में ऐसी ही और भी कई फिल्में आ रही थीं पर जूही ने ईगो में उन फिल्मों को करने से मना कर दिया था. इस बात को खुद जूही ने कुबूल किया था.
जूही ने आमिर खान और शाहरुख खान संग फिल्में की और अपने करियर की हिट्स दीं. लेकिन जूही ने आमिर के साथ फिल्म करने के दौरान काफी नाज नखरे दिखाए थे.
वहीं शाहरुख खान के साथ राजू बन गया जेंटलमैन के दौरान भी उन्होंने एसआरके पर कमेंट किया था, 'ये सूखा सा लड़का हीरो है'
इतना ही नहीं जूही ने तो सलमान खान संग एक फिल्म में काम करने से मना किया. रिपोर्ट्स की मानें तो इस वजह से सलमान ने आज तक जूही संग कोई फिल्म नहीं की.
ऐसे ही जब यशराज की फिल्म दिल तो पागल है बन रही थी तो शाहरुख के अपोजिट दो लीड एक्ट्रेस चाहिए थीं. माया के लिए माधुरी दीक्षित को फाइनल कर लिया गया था. वहीं पूजा के रोल के लिए सर्च चल रही थी. ऐसे में जूही चावला को ये रोल ऑफर किया गया था.
पर हैरानी की बात ये है कि जूही ने इस रोल को ठुकरा दिया था. एक इंटरव्यू में खुद पर जोक मारते हुए जूही ने कहा था-मेरे साथ तो ऐसे कमाल के किस्से हुए हैं जो पिक्चर मैंने रिजेक्ट की है वो फिल्में हिट हो गईं.
'दिल तो पागल है के लिए मुझे कहा था कि करिश्मा का रोल कर लो पर मैंने कहा माधुरी के साथ वो भी सेकंड लीड रोल ये तो हो ही नहीं सकता.'
बस फिर क्या जूही ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. वो फिल्म माधुरी और करिश्मा, शाहरुख संग बनाई गई. ये फिल्म सुपरडुपर हिट प्लस आइकॉनिक फिल्म बन गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -