मालाबार हिल्स के आलीशान बंगले में पति के साथ रहती हैं जूही चावला, घर के टेरेस की खूबसूरती देखकर आपका मन भी मचल उठेगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला अपने पति के साथ मुंबई के पॉश इलाके मालाबार हिल्स में रहती है. उनके पास यहां एक शानदार बंगला है जो किसी आलीशान महल से कम नहीं है. ये बंगला उनके पति जय मेहता की पैतृक संपत्ति हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस घर को जय मेहता के दादा ने खरीदा था. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने घर के टेरेस का रेनोवेशन कराया है. जिसकी खूबसूरती देखते हैं बनती हैं. जूही चावला और उनके पति ने अपने घर के फेस लिफ्ट की जिम्मेदारी श्रीलंका के इंटीरियर डिजायनर चन्ना दासवते को दी. जिन्होंने उनके टैरेस की सूरत बदल कर रख दी. जूही के घर की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं आईए आपको दिखाते हैं उनके टैरेस की शानदार तस्वीरें
चन्ना दासवते, जय मेहता के साथ पहले भी कई काम कर चुके हैं. यानी जय मेहता उनके काम को लेकर पहले से ही जानते हैं. दरअसल इस घर की दो मंजिलों पर जूही अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं. जबकि घर की दूसरी मंजिल पर जय मेहता के चाचा रहते हैं. टैरेस की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है चन्ना जूही और जय की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. चन्ना के साथ जय मेहता की ये हंसी यही बता रही है.
पूरे टेरेस पर वूडन फ्लोरिंग की गई है, इसके साथ ही रेड और ओरेंज कलर में सी-फेसिंग सोफे और सिटिंग्स को सजाया गया है.
घर की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए पूरा काम लकड़ी से किया गया है उनके टैरेस से मुंबई की मरीन ड्राइव का नजारा साफ देखा जा सकता है
करीबी दोस्तों के साथ छोटी-छोटी पार्टीज, ड्रिंक्स के लिए इनसाइड एरिया को इस तरह से डिजायन किया गया है,
समु्द्र की खूबसूरती को मापने के लिए छत के एक किनारे आरामदायक कुर्सी रखी गई है. साथ में रेड और ओरेंज कलर के पाउफ भी रखे गए हैं.
इनसाइड एरिया में भी बैठने के लिए बेहद आर्टिस्टिक जगह बनाई गई है. जहां किसी का भी स्वागत किया जा सकता है. इसमें आधुनिकता के साथ कला का संगम हैं.
घर की खूबसूरती को इस तरह से डिजाइन किया गया है जो आंखों को बहुत आराम देता है. इसमें आरामदायक लाउंज कुर्सियाों को कुशन के साथ देखा जा सकता है. घर में बोगनविलिया और फ्रेंगिपानी के फूल भी लगे हैं.
जूही की छत का ये नजारा किसी का भी दिल जीत लेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -