एक्सप्लोरर
सालों से नहीं की कोई फिल्म, फिर भी ये हैं बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानें कहां से होती है कमाई
Guess Who: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं. जो सालों से फिल्मों में एक्टिव नहीं है. लेकिन एक लैविश लाइफ जीती हैं. आज इन्हीं में से एक की बात हम करने वाले हैं.
![Guess Who: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं. जो सालों से फिल्मों में एक्टिव नहीं है. लेकिन एक लैविश लाइफ जीती हैं. आज इन्हीं में से एक की बात हम करने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/223d9abd48caeddfbe10f4885f198bcb1729252070894276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल तस्वीर में नजर आ रही ये वो हसीना है. जो 90 के दशक में बॉलीवुड पर खूब धमाल मचा चुकी हैं. हालांकि पिछले कई सालों से इन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी. बावजूद इसके ये बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस कहलाती हैं. क्या आपने पहचाना ?
1/7
![ये हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस जूही चावला हैं. जिनको आपने कई बड़े स्टार्स के साथ हिट फिल्में देते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जूही बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस भी हैं. जो नेटवर्थ के मामले में ऐश्वर्या राय जैसी हसीनाओं को भी पीछे छोड़ती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/b51203284a22db58575061f6bdbc461efd647.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस जूही चावला हैं. जिनको आपने कई बड़े स्टार्स के साथ हिट फिल्में देते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जूही बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस भी हैं. जो नेटवर्थ के मामले में ऐश्वर्या राय जैसी हसीनाओं को भी पीछे छोड़ती है.
2/7
![इतना ही नहीं जूही चावला तो पैसों के मामले में सदी के महानायक अमिताभ बचच्न को भी काफी मात देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/2fc721b499d5f1e4a6346db2d79d7c88ac3ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं जूही चावला तो पैसों के मामले में सदी के महानायक अमिताभ बचच्न को भी काफी मात देती हैं.
3/7
![दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूही चावला की कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपए है. इसमें से ज्यादत्तर कमाई उनकी फिल्मों से हुई थी. लेकिन इसके अलावा उनके कई बड़े बिजनेस भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/ee29aaee21fc0e3563c164d20ff3f17d1a870.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूही चावला की कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपए है. इसमें से ज्यादत्तर कमाई उनकी फिल्मों से हुई थी. लेकिन इसके अलावा उनके कई बड़े बिजनेस भी हैं.
4/7
![जूही चावला फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज में शाहरुख खान की पार्टनर हैं. इसके साथ ही वो नाइट राइडर्स क्रिकेट फ्रेंचाइजी की को-ऑनर भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/52d3ee246061b9cae3213fd131939bfbd9106.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही चावला फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज में शाहरुख खान की पार्टनर हैं. इसके साथ ही वो नाइट राइडर्स क्रिकेट फ्रेंचाइजी की को-ऑनर भी हैं.
5/7
![रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रस अब एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस लेती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/12aa5b82f429dd0874115c75b381197712028.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रस अब एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस लेती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं।
6/7
![जूही चावला के पास मुंबई में आलीशान बंगले के अलावा कई मंहगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. उनके गैराज में जगुआर एक्स जे एल, ऑडी क्यू7 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/e2abfdf3aad8ed474907741f07aa7ea78283f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही चावला के पास मुंबई में आलीशान बंगले के अलावा कई मंहगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. उनके गैराज में जगुआर एक्स जे एल, ऑडी क्यू7 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
7/7
![बता दें कि जूही चावला भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो हर दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/3d2e6c1fee63348dc005f1260f8f563288b57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि जूही चावला भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो हर दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
Published at : 18 Oct 2024 05:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)