Actresses In Politician's Role: जूही चावला से कैटरीना कैफ तक, जब पर्दे पर नेता बन इन एक्ट्रेसेस ने खूब बटोरी तालियां
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपने हुस्न का जादू बिखेरा है. लेकिन कैटरीना कैफ जब नेता के किरदार में दिखीं तो उन्हें खूब तालियां मिली. बता दें कि कैटरीना कैफ प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में नेता बने नजर आई थीं. कैटरीना के गेटअप की तुलना तब सोनिया गांधी से की जा रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस सुचित्रा सेन ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. लेकिन उन्हें जिस रोल के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है वो है आंधी फिल्म का किरदार. इस फिल्म में वह एक राजनेता बनी थीं. तब फिल्म में उनके किरदार की तुलना इंदिरा गांधी से की जा रही थी. फिल्म पर कई दिनों तक बैन भी लगा रहा था.
रवीना टंडन बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल कहलाती हैं. हालांकि कई फिल्मों में वह नॉन ग्लैमरस रोल में नजर आ चुकी हैं. फिल्म सत्ता में रवीना नेता के किरदार में लोगों को खूब पसंद आई थीं. इस फिल्म के लिए रवीना को खूब तारीफें मिली थीं.
फिल्म शंघाई में सुप्रिया पाठक ने एक राजनेता का किरदार निभाया था. सुप्रिया पाठक के इस किरदार को खूब पसंद किया गया था. तब सुप्रिया को उनकी एक्टिंग के लिए क्रिटिक्स की तारीफ भी मिली थी.
जूही चावला ने साल 2014 में आई फिल्म गुलाब गैंग में काम किया था. इस फिल्म में वह एक करप्ट पॉलिटिशियन के किरदार में नजर आई थीं. जूही के इस किरदार को भी खूब तालियां मिली थीं.
हाल ही में लारा दत्ता ने बेल बॉटम नाम की फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाया. लारा दत्ता के इस किरदार की खूब तारीफ हुई. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी थे. फिल्म को लोगों का ठीक-ठाक प्यार मिला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -