एक्सप्लोरर
Juhi Chawla House: मुंबई में 9 मंजिला आलीशान विला की मालकिन हैं Juhi Chawla, देखिए उनके घर की ये मन मोह लेने वाली तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/4207227ed0da2c7b5aec014c37c4e2be_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही चावला
1/9
![Juhi Chawla House: स्टार्स की लग्जरी लाइफ के चर्चे हमेशा ही फैंस की जुबां पर रहते हैं. लोग अपने पसंदीदा स्टार्स की लाइफस्टाइल, उनकी गाड़ियों, और सबसे ज्यादा उनके आलीशान घरों के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. ऐसी ही एक स्टार जूही चावला (Juhi Chawla) हैं जो अपनी दिलकश मुस्कान और चुलबुले अंदाज से दर्शकों का मन मोह लेती हैं. 90 के दशक में अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों की चहेती जूही ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी थीं. साल 1986 में फिल्म कयामत से कयामत तक से जूही ने करियर की शुरुआत की थी. आज बताते हैं जूही चावला के लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/4bf6d0b6547da27ee88d34cc28538b5d47e8f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Juhi Chawla House: स्टार्स की लग्जरी लाइफ के चर्चे हमेशा ही फैंस की जुबां पर रहते हैं. लोग अपने पसंदीदा स्टार्स की लाइफस्टाइल, उनकी गाड़ियों, और सबसे ज्यादा उनके आलीशान घरों के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. ऐसी ही एक स्टार जूही चावला (Juhi Chawla) हैं जो अपनी दिलकश मुस्कान और चुलबुले अंदाज से दर्शकों का मन मोह लेती हैं. 90 के दशक में अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों की चहेती जूही ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी थीं. साल 1986 में फिल्म कयामत से कयामत तक से जूही ने करियर की शुरुआत की थी. आज बताते हैं जूही चावला के लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में.
2/9
![फिल्मी दुनिया से दूर खुद को सफल बिजनेस वूमन के तौर पर स्थापित कर चुकी जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ मुंबई के मालाबार हिल्स के पॉश इलाके में एक आलीशान बंगले में रहती हैं और उनके बच्चे लंदन में पढ़ाई करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/907dfdf8ac0f9a0b89075641f452b87c09b81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्मी दुनिया से दूर खुद को सफल बिजनेस वूमन के तौर पर स्थापित कर चुकी जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ मुंबई के मालाबार हिल्स के पॉश इलाके में एक आलीशान बंगले में रहती हैं और उनके बच्चे लंदन में पढ़ाई करते हैं.
3/9
![जूही और जय मेहता का घर एक 9 मंजिला आलीशान विला में हैं. ये विला मालाबार हिल्स में मौजूद है. जूही चावला सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं और वक्त-वक्त पर अपने घर की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/47402bece2dad9586de804417dc96be33e662.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही और जय मेहता का घर एक 9 मंजिला आलीशान विला में हैं. ये विला मालाबार हिल्स में मौजूद है. जूही चावला सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं और वक्त-वक्त पर अपने घर की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
4/9
![जूही के इस घर में आर्टवर्क और ट्रेडिशनल इंडियन इंटीरियर का अच्छा कॉम्बिनेशन दिखता है. जय और जूही इस इमारत के दो फ्लोर का इस्तेमाल करते हैं. बाकी के फ्लोर्स पर परिवार के दूसरे सदस्य रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/865583336e2693943a0cd898868c321b2ad75.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही के इस घर में आर्टवर्क और ट्रेडिशनल इंडियन इंटीरियर का अच्छा कॉम्बिनेशन दिखता है. जय और जूही इस इमारत के दो फ्लोर का इस्तेमाल करते हैं. बाकी के फ्लोर्स पर परिवार के दूसरे सदस्य रहते हैं.
5/9
![जूही ने घर के अंदर एक छोटा सा गार्डन भी बना हुआ है. इस गार्डन में कई तरह की सब्जियों के साथ ही कई तरह के फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/031ba2b49d2be784292c97f9ecfa23545a67e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही ने घर के अंदर एक छोटा सा गार्डन भी बना हुआ है. इस गार्डन में कई तरह की सब्जियों के साथ ही कई तरह के फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं.
6/9
![घर के अंदर नेचर टच भी देखने को मिलता है. सिटिंग एरिया काफी हरा भरा और खूबसूरत दिखाई देता है. इसके अलावा घर के अंदर जूही का वर्कस्टेशन काफी प्रोफेशनल लुक में दिखता है और काफी अट्रैक्टिव है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/9441f521ddc1d0dca19470f06aeec0554a836.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर के अंदर नेचर टच भी देखने को मिलता है. सिटिंग एरिया काफी हरा भरा और खूबसूरत दिखाई देता है. इसके अलावा घर के अंदर जूही का वर्कस्टेशन काफी प्रोफेशनल लुक में दिखता है और काफी अट्रैक्टिव है.
7/9
![इस आलीशान विला के अंदर व्हाइट मार्बल से तैयार किया गया एक सुंदर फव्वारा भी मौजूद है. जो इस विला की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. फव्वारे के पीछे की दीवार पर नक्काशी इसे किसी महल जैसा लुक देती है. जूही के घर के दरवाजों को भी एंटीक लुक दिया गया है. दरवाजों पर भी नक्काशी का खूबसूरत काम देखने को मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/6150389c0b19942a18fbec3b00639c0a3c4cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस आलीशान विला के अंदर व्हाइट मार्बल से तैयार किया गया एक सुंदर फव्वारा भी मौजूद है. जो इस विला की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. फव्वारे के पीछे की दीवार पर नक्काशी इसे किसी महल जैसा लुक देती है. जूही के घर के दरवाजों को भी एंटीक लुक दिया गया है. दरवाजों पर भी नक्काशी का खूबसूरत काम देखने को मिलता है.
8/9
![जूही के घर खूबसूरती में चार चांद लगाता है. इसके टेरेस का लुक. 10वें फ्लोर पर मौजूद ओपन टेरेस एरिया को भी काफी शानदार और रिच लुक दिया गया है. टेरेस के लुक को श्रीलंकन इंटीरियर डिज़ाइनर चन्ना दशवते ने तैयार किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/e2b76c559e30ff51fcc415efb1cb78615d962.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही के घर खूबसूरती में चार चांद लगाता है. इसके टेरेस का लुक. 10वें फ्लोर पर मौजूद ओपन टेरेस एरिया को भी काफी शानदार और रिच लुक दिया गया है. टेरेस के लुक को श्रीलंकन इंटीरियर डिज़ाइनर चन्ना दशवते ने तैयार किया है.
9/9
![पूरे घर में व्हाइट मार्बल की फ्लोरिंग इसे खूबसूरती देती है. साथ ही घर के अंदर का वुडन वर्क इसके लुक को और रिच कर देता है. घर के अंदर शानदार और कीमती पेंटिंग्स एक्ट्रेस की लग्जरी का इशारा करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/53e5a16edc70192c7e4892e6ca0a9a73c14c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूरे घर में व्हाइट मार्बल की फ्लोरिंग इसे खूबसूरती देती है. साथ ही घर के अंदर का वुडन वर्क इसके लुक को और रिच कर देता है. घर के अंदर शानदार और कीमती पेंटिंग्स एक्ट्रेस की लग्जरी का इशारा करती हैं.
Published at : 22 Oct 2021 11:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)