Juhi Chawla की ग्रैंड वेडिंग की ख्वाहिश रह गई थी अधूरी, सास ने किए थे 2 हजार इनवाइट कैंसिल, जानें वजह
जूही चावला बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 90's की कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया. जूही ने इंडस्ट्री में लगभग 20 साल काम किया और अभी भी किसी ना किसी फिल्म में छोटे-मोटे रोल करते दिख जाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजूही चावला खुलकर बात करने वाली एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था. जूही का ये किस्सा उस समय काफी वायरल हुआ था.
गुजरात चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से बात करते हुए जूही अपनी शादी से जुड़ा ये किस्सा सुनाया था. जूही ने बताया था कि उनकी सास ने कैसे उनका दिल जीता था.
जूही चावला ने बताया था कि जब उनकी शादी होने वाली थी तब वो बड़ी स्टार थीं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी थीं वहीं कई बड़ी फिल्में साइन की थी. लेकिन शादी के लगभग 1 साल पहले जूही की मां का निधन हो गया था.
जब शादी की तारीख करीब आई तो जूही अपनी मां को मिस करती थीं और उन्हें चिंता थी कि शादी के बाद उनका करियर भी खत्म हो जाएगा. एक दिन वो अपनी सास के सामने बहुत रोईं.
दिसंबर 1995 में जूही चावला की शादी बिजनेसमैन जय मेहता के साथ हुई थी. इनसे इन्हें दो बच्चे जाह्नवी और अर्जुन मेहता हैं. जूही चावला अब 56 साल की हो चुकी हैं और आज भी जय मेहता के साथ हैपिली मैरिड लाइफ जी रही हैं.
जूही चावला ने अपनी सास से उस समय कहा था कि वो ग्रैंड वेडिंग चाहती थीं लेकिन मां के जाने से बहुत दुखी हैं. तब उनकी सास ने 2000 इनवाइट्स कैंसिल किए जो गेस्ट को भेजा गया था.
जूही चावला ने 1986 में आई फिल्म सुल्ताना से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद जूही ने 'स्वर्ग', 'कर्ज', 'कयामत से कयामत तक', 'बोल राधा बोल', 'डर', 'दीवाना मस्ताना', 'हम हैं राही प्यार के', 'यस बॉस', 'लोफर', 'दरार', 'इश्क' और 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' जैसी सुपरहिट फिल्में कीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -