रोमांटिक अंदाज में Justin Bieber ने वाइफ हैली को किया बर्थडे विश, आलिया भट्ट ने दिया ये रिएक्शन
बर्थडे पर हैली बीबर सुपरहॉट हसबैंड जस्टिन के साथ प्यार में डूबी हुई नजर आईं, कपल जापान में छुट्टियां मनाते हुए रोमांटिक होते नजर आया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजस्टिन बीबर ने हैली के कुछ रोमांटिक फोटोज पोस्ट करके हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, कैप्शन में पॉप सिंगर ने हैली की अपनी सबसे पसंदीदा इंसान बताया. जस्टिन की इस पोस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी लाइक किया है.
उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे (जापान में) मेरे फेवरेट ह्यूमन बीइंग एक्सोक्सो, आप वो हैं जो अपनी मौजूदगी से हर चीज के साथ लाइफ को मैजिकल बना दें.. लव यू बम बम.
फोटोज में जस्टिन Beige कलर के कैजुअल जैकेट-ट्राउजर में नजर आ रहे हैं, वहीं हैली ब्लैक पायजामा और हुडी में हैं, कपल एक-दूसरे को किस करते दिखा.
इस खास दिन पर जस्टिन कभी झील के किनारे हैली के साथ क्वालिटी टाइम बिताया तो कभी प्यार से निहारते दिखे.
जस्टिन और हैली ने साल 2018 में गुपचुप शादी रचाई थी, दोनों की लव स्टोरी भी कमाल की है, सेलेन गोमेज के साथ ब्रेकअप के बाद सुपरमॉडल जस्टिन हैली के प्यार में पड़ गए.
सिंगर जस्टिन ने साल 2018 में एक्स गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज़ से ब्रेकअप कर लिया था, आज भी हैली को सेलेना गोमेज का नाम लेकर ट्रोल किया जाता है, लेकिन जस्टिन अपनी ब्यूटीफुल वाइफ को हमेशा सपोर्ट करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -