70 साल की उम्र में इस स्टार ने बेटी से भी छोटी उम्र की लड़की से रचाई शादी, देखिए इनसाइड तस्वीरें
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कबीर बेदी बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता है और वह अपने हिसाब से ही अपनी जिंदगी को जीना पसंद करते हैं. लेकिन उनकी चार शादियों के बाद सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल आपको बता दें कि कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में अपनी चौथी शादी की जिसे सुनकर हर कोई दंग हो गया. इतना ही नहीं कबीर बेदी और उनकी चौथी पत्नी के बीच में उम्र का काफी ज्यादा फासला है. (Photo- Instagram)
कबीर बेदी ने सबसे पहले 1969 में ओड़िसी डांसर प्रोतिमा गौरी बेदी के साथ में शादी की थी. शादी के कुछ वक्त बाद में कबीर बेदी और परवीन बॉबी के अफेयर के चर्चे होने लगे और प्रोतिमा गौरी को यह पसंद नहीं आया. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी दोनों ही प्रोतिमा और कबीर के बच्चे हैं. (Photo- Instagram)
कुछ वक्त के बाद में परवीन बॉबी और कबीर बेदी के रिश्ते भी खराब होने लगे और उन्होंने अपनी दूसरी शादी ब्रिटिश मूल की फैशन डिजाइनर सुजैन हम्प्रेज के साथ में कर ली थी. लेकिन यह शादी भी एक्टर की टिक नहीं पाई और दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. (Photo- Instagram)
दो शादियां टूटने के बाद में कबीर बेदी का भी परेशान हो गए थे और अपने बच्चों की पूरी देखभाल भी करते नजर आए थे. लेकिन कुछ वक्त के बाद ही कबीर बेदी ने तीसरी शादी करने का फैसला लिया और 1992 में टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक रिड्स के साथ में शादी रचा ली. (Photo- Instagram)
लेकिन यह शादी भी कुछ खास टिक नहीं पाई और 2005 में दोनों अलग हो गए. लेकिन बाद में कबीर बेदी और उनकी दोस्त परवीन दोसांझ की अफेयर की खबरें जोरों पर आने लगी. जिसके बाद दोनों ने 2016 में शादी कर ली. कबीर बेदी ने अपने 70 वें जन्मदिन पर परवीन के साथ में शादी कर ली थी और बता दें कि उनकी यह चौथी पत्नी 29 साल उम्र से छोटी मानी जाती हैं. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -